Advertisment

Delhi Red Fort Blast Update: AIU का बड़ा फैसला, अल-फलाह यूनिवर्सिटी की सदस्यता रद्द, NAAC पहले भेज चुका है नोटिस

Delhi Red Fort Blast Update: लाल किला मेट्रो स्टेशन ब्लास्ट के बाद AIU ने हरियाणा की अल-फलाह यूनिवर्सिटी की सदस्यता रद्द कर दी है। जांच एजेंसियों की कार्रवाई के बाद अब यूनिवर्सिटी की मान्यता पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।

author-image
Shaurya Verma
Delhi Red Fort Blast Update-al-falah-university-membership-cancelled-aiu-action-hindi news zxc

 हाइलाइट्स

  • AIU ने अल-फलाह यूनिवर्सिटी की सदस्यता रद्द की
  • दिल्ली ब्लास्ट केस में कई डॉक्टरों की गिरफ्तारी
  • NAAC ने यूनिवर्सिटी को फर्जी दावे पर नोटिस भेजा
Advertisment

Al-Falah Unviversity Membership Cancelled:

दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन पर हुए धमाके के बाद जांच एजेंसियों और शिक्षा संस्थानों में हलचल मच गई है। इस मामले में अब एक बड़ा एक्शन सामने आया है। अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU) ने हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी (Al Falah University) की सदस्यता रद्द कर दी है। यह फैसला दिल्ली ब्लास्ट केस (Delhi Blast Case) से जुड़े गंभीर आरोपों और यूनिवर्सिटी के कई डॉक्टरों की गिरफ्तारी के बाद लिया गया है।

दिल्ली ब्लास्ट के बाद AIU ने लिया सख्त फैसला

सूत्रों के अनुसार, एशोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी (AIU) ने यह निर्णय दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन ब्लास्ट (Lal Quila Metro Blast) के बाद उठाया गया। जांच में सामने आया कि इस यूनिवर्सिटी से जुड़े कई डॉक्टर आतंकी नेटवर्क (Terror Network) से संपर्क में थे और कुछ को दिल्ली पुलिस व NIA ने गिरफ्तार भी किया है। इनमें डॉ. उमर उन नबी, डॉ. शाहिद, डॉ. निसार-उल-हसन और डॉ. मुजम्मिल के नाम प्रमुख हैं।

इस कार्रवाई के बाद अल-फलाह यूनिवर्सिटी AIU की मान्यता प्राप्त संस्थाओं की सूची से बाहर हो गई है। यह फैसला यूनिवर्सिटी की साख पर बड़ा असर डाल सकता है।

Advertisment

अल-फलाह यूनिवर्सिटी को लोगो-नाम हटाने का आदेश

AIU ने यूनिवर्सिटी को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि वह तुरंत अपने सभी आधिकारिक दस्तावेज़ों, वेबसाइट, विज्ञापनों और प्रचार सामग्री से AIU का लोगो और नाम हटाए।
इस कदम से पहले भी यूनिवर्सिटी पर फर्जी मान्यता (Fake Accreditation Claim) और झूठी जानकारी देने (Misleading Information) के आरोप लग चुके हैं।

NAAC ने भेजा था कारण बताओ नोटिस

दिल्ली ब्लास्ट मामले से पहले ही राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) ने अल-फलाह यूनिवर्सिटी को कारण बताओ नोटिस (Show Cause Notice) जारी किया था।
नोटिस में कहा गया था कि यूनिवर्सिटी ने अपनी वेबसाइट पर दावा किया है कि उसे ‘A ग्रेड’ मान्यता प्राप्त है, जबकि NAAC ने पुष्टि की कि न तो यूनिवर्सिटी को कोई मान्यता मिली है और न ही उसने Cycle-1 मूल्यांकन प्रक्रिया में भाग लिया है।

NAAC ने इस झूठे दावे को “भ्रामक और सार्वजनिक धोखाधड़ी” करार दिया था। इसके बाद यूनिवर्सिटी की वेबसाइट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था।

Advertisment

बढ़ रही जांच एजेंसियों की नजर

Delhi Blast Investigation के बाद जांच एजेंसियों की नजरें अब पूरी तरह अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर हैं। यह यूनिवर्सिटी कभी अपनी बेहतरीन शिक्षण सुविधाओं और आधुनिक कैंपस के लिए जानी जाती थी, लेकिन अब यह आतंकी नेटवर्क, फर्जी मान्यता और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे मामलों में घिरी हुई है।

शिक्षा संस्थानों का दुरुपयोग

दिल्ली ब्लास्ट केस (Delhi Bomb Blast Case) के बाद जांच एजेंसियां इस बात की भी जांच कर रही हैं कि क्या शिक्षा संस्थानों का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों को फैलाने के लिए किया जा रहा था। अल-फलाह यूनिवर्सिटी इस जांच का केंद्र बन चुकी है।

दिल्ली ब्लास्ट कनेक्शन: यूपी से दो और डॉक्टर गिरफ्तार, आतंकियों से था सीधा लिंक — अब तक 5 डॉक्टर अरेस्ट 

Advertisment

delhi-blast-case-up-ats-arrests-two-doctors-kanpur-hapur-links-with-umar-nabi-shaheen-saeed zxc

दिल्ली के लाल किले के पास हुए दिल्ली ब्लास्ट केस (Delhi Blast Case) में जांच एजेंसियों ने बड़ा कदम उठाया है। UP ATS और दिल्ली पुलिस ने बुधवार रात उत्तर प्रदेश (UP) से दो सीनियर डॉक्टरों को हिरासत में लिया है।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Delhi Blast Case Al-Falah Unviversity Membership Cancelled: Lal Quila Blast Update Al Falah University News AIU Membership Cancelled Delhi Bomb Blast Investigation NAAC Notice to Al Falah University Fake Accreditation Claim Terror Network in Education
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें