Advertisment

Delhi Red Fort Blast Live: नौगाम धमाका केस में CIK का अनंतनाग में छापा, महिला डॉक्टर गिरफ्तार

Delhi-Srinagar Blast Live: दिल्ली के लाल किला ब्लास्ट केस में जांच एक नए मोड़ पर पहुंच गई है, जहां घटनास्थल से 9mm कैलिबर के तीन कारतूस मिलने से शक और गहरा गया है। सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे इलाके में निगरानी बढ़ा दी है और हर एंगल से जांच तेज़ कर दी गई है।

author-image
Shaurya Verma
Delhi Red Fort Blast Live: नौगाम धमाका केस में CIK का अनंतनाग में छापा, महिला डॉक्टर गिरफ्तार

Delhi-Srinagar Blast Live Updates: दिल्ली में 10 नवंबर की शाम को कार ब्लास्ट हुआ था जिसके बाद 14 नवंबर को देर रात श्रीनगर के नौगाम पुलिस थाना में फरीदाबाद व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल से जब्त विस्फोटक में जांच के दौरान धमाका हो गया। इस धमाके में अब तक 9 की मौत और 27 लोग घायल हो चुके हैं। आज इस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। दिल्ली में जहां कार ब्लास्ट हुआ था वहां से इंवेस्टीगेशन टीम को 9mm कैलिबर के 3 कारतूस मिला है। इस आतंकी हमले से जुड़ी सभी अपडेट यहां पढ़े...

Advertisment

नौगाम धमाका केस में CIK का अनंतनाग में छापा, महिला डॉक्टर गिरफ्तार

CIK (Counter Intelligence Kashmir) ने अनंतनाग में खालिद अजीज टाक के घर पर छापा मारा है। अधिकारियों के मुताबिक छापेमारी के दौरान टीम को एक महिला डॉ. मिली जिसका नाम प्रियंका शर्मा के रूप में हुए है। जानकारी के अनुसार प्रियंका मूल रूप से हरियाणा के रोहतल की रहने वाली है जो कि अनिरुद्ध कौशिक की पत्नी हैं और अक्टूबर 2023 से घर में किराए पर रह रही हैं।  वह MBBS  पास कर चुकी है और फिलहाल जीएमसी अनंतनाग में जनरल मेडिसिन की छात्रा हैं।

STF ने टैक्सी ऑपरेटर को हिरासत में लिया

हरियाणा एसटीएफ ने अल-फलाह यूनिवर्सिटी के पास से एक टैक्सी ऑपरेटर को उठाकर गुरुग्राम ले जाया है, जहां NIA की टीम उससे पूछताछ कर रही है। जांच एजेंसी को संदेह है कि आतंकियों ने वारदात से पहले उसकी टैक्सियों का उपयोग किया हो सकता है, जिसके चलते उससे विस्तृत पूछताछ जारी है।

असम से 21 लोग गिरफ्तार   

दिल्ली कार ब्लास्ट मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि आतंकी हमलों का समर्थन करने वाली ऑनलाइन टिप्पणियों के आरोप में 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी आरोपी असम के विभिन्न जिलों—दरांग, गोलपारा, नलबारी, चिरांग, कामरुप, बोंगाईगांव, हेलकांडी, लखिमपुर, बरपेटा, होजाई, साउथ सालमारा, बजाली और धुबरी—से हैं।

Advertisment

असम पुलिस सोशल मीडिया पर देशविरोधी सामग्री फैलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है, जिसके तहत राज्य सरकार ने ऐसी गतिविधियों के प्रति ‘शून्य सहिष्णुता’ की नीति अपनाई है।

ब्लास्ट से पहले आतंकी उमर घंटों तक इलाके में घूमा 

दिल्ली कार ब्लास्ट मामले में एक और बड़ा खुलासा सामने आया है। हरियाणा के नूंह से मिली जानकारी के अनुसार विस्फोट में मारा गया आतंकी उमर मुहम्मद घटना से पहले कई घंटों तक इलाके में घूमता हुआ देखा गया था। जांच में यह भी पता चला है कि उमर ने अल फलाह यूनिवर्सिटी में काम करने वाले इलेक्ट्रीशियन शोएब की मदद से 10 दिनों के लिए एक कमरा किराए पर लिया था। ब्लास्ट के बाद दिल्ली पुलिस, एनआईए और सीआईए नूंह की टीमों ने उस मकान पर छापा मारा। सुरक्षा एजेंसियां अब नूंह और आसपास के क्षेत्रों में उन सभी लोगों की तलाश कर रही हैं, जिनके उमर से संपर्क थे या जो विस्फोटक सामग्री से किसी तरह जुड़े हो सकते हैं।

CCTV फुटेज में i20 कार अल-फलाह यूनिवर्सिटी में प्रवेश करते हुए दिखी  

फरीदाबाद में लाल किला ब्लास्ट मामले में बड़ा खुलासा सामने आया है। जांच टीम को अल फलाह यूनिवर्सिटी परिसर में एक i20 कार मिली है, जो इस मामले से जुड़ी बताई जा रही है। CCTV फुटेज में 29 अक्टूबर को यह कार यूनिवर्सिटी में प्रवेश करती हुई दिखाई दे रही है। रिकॉर्ड के अनुसार यह कार 30 अक्टूबर तक यूनिवर्सिटी कैंपस में मौजूद थी और उसी दिन बाहर निकलते हुए भी कैमरों में कैद हुई है। सुरक्षा एजेंसियाँ अब कार के मालिक, ड्राइवर और यूनिवर्सिटी से इसके कनेक्शन की जांच कर रही हैं।

Advertisment

घटनास्‍थल से मिले 9mm कैलिबर के 3 कारतूस 

publive-image

लाल किला ब्लास्ट केस में जांच एक नए मोड़ पर पहुंच गई है। सोमवार को लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट नंबर-1 के बाहर i20 कार में हुए भीषण विस्फोट में 13 लोगों की मौत और कई घायल हुए थे। अब दिल्ली पुलिस को घटनास्थल से 9mm कैलिबर के तीन कारतूस मिले हैं, जिनमें दो जिंदा और एक खाली खोखा शामिल है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार 9mm पिस्टल आम नागरिक नहीं रख सकते। ऐसे कारतूस आमतौर पर पुलिस या सुरक्षा बलों द्वारा इस्तेमाल किए जाते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि मौके से कोई पिस्तौल या उसका कोई पार्ट नहीं मिला है, जिससे यह सवाल उठ रहा है कि ये कारतूस वहां कैसे पहुंचे। पुलिस ने अपने स्टाफ के हथियार भी चेक करवाए, लेकिन किसी का भी कारतूस मिसिंग नहीं पाया गया।

पुलिस जांच कर रही है कि क्या ब्लास्ट के बाद यह कारतूस कार से गिरे या कोई अन्य कड़ी इससे जुड़ी है। घटना के बाद लाल किला क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, CCTV मॉनिटरिंग तेज कर दी गई है और सभी मुख्य मार्गों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

Advertisment

Delhi security alert Red Fort blast investigation Delhi-Srinagar Blast Live Updates: Delhi Red Fort Blast Live Srinagar blast case udpate Delhi car blast updates 9mm cartridges found Red Fort Delhi Police probe Red Fort blast i20 car explosion Delhi Red Fort metro station blast Terror angle in Red Fort blast Red Fort blast CCTV footage Delhi explosive case updates 9mm pistol cartridges Delhi blast Delhi blast forensic investigation Red Fort area high alert Delhi crime news 2025 Red Fort bomb blast inquiry
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें