/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/UPSC-coaching-Accident-News.webp)
Rao IAS Coaching Institute: राजधानी दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में 27 जुलाई की रात राउज आईएएस (IAS) स्टडी सर्कल के बेसमेंट (Rao IAS Coaching Institute) में जलभराव के कारण 3 स्डूडेंट्स की मौत हो गई। दरअसल, भारी बारिश के कारण पानी कोंचिग संस्थान के बेसमेंट में भर गया था।
राउज आईएएस (IAS) स्टडी सर्कल (Rao IAS Coaching Institute) ने बेसमेंट में लाइब्रेरी बनाई हुई थी, जिसमें स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे थे। तभी अचानक बेसमेंट में पानी भर गया था। कुछ लोग बेसमेंट से जल्दी निकलने में कामयाब रहे, लेकिन कुछ लोग वहीं, फंस गए।
इसमें तीन छात्रों की मौत हो गई।- श्रेया, नवीन और तानिया उसी बेसमेंट में फंस गए थे, लेकिन उन्हें बाहर नहीं निकाला जा सका, जिसके कारण उन्होंने वहीं पर दमतोड़ दिया। वहीं, इस घटना की एक स्टोरी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
इसमें सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर हृदयेश चौहान नाम के युवक ने घटना का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि इस कहानी से पता चलता है कि सिस्टम कैसे काम करता है और इंसानी जिंदगी के प्रति वह कितना सचेत हैं।
10 मिनट में भर गया पानी
सोशल मीडिया एक्स पर हृदयेश चौहान ने अपने पोस्ट में लिखा कि मैं इस डरावनी घटना में जीवित बचे लोगों में से ही एक हूं। पूरा बेसमेंट (Rao IAS Coaching Institute) में करीब 10 मिनट के भीतर शाम 6:40 तक पानी भर गया था। हमने NDMC और पुलिस को सहायता के लिए कॉल किया था, लेकिन लग 9 बजे के बाद वहां पहुंचे।
https://twitter.com/Hirdesh79842767/status/1817350880154239106
तब तक हमारे तीन साथी अपनी जिंदगी की जंग हार चुके थे। तीन दोस्त फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं। प्लीज उनके लिए आपस सभी प्रार्थना करें। मगर हमारी जिंदगियों की परवाह कौन करेगा।
9 फीट गहरा था बेसमेंट!
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सेंट्र जोन के डीसीपी हर्षवर्धन ने कहा कि भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 105, 106 (1), 115 (2), 290 और 35 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। यह मामला कोचिंग संस्थान और बिल्डिंग के प्रबंधन और उन लोगों के खिलाफ है जो उस स्थान के नाले के रख रखाव के लिए जिम्मेदार थे।
साथ ही अभी तक हमने उस कोचिंग सेंटर के मालिक और समन्वयक को भी गिरफ्तार कर लिया है। जबकि भारतीय जनता पार्टी की सांसद बांसुरी स्वराज ने दावा किया कि बच्चों की मौत करंट लगने से हुई है। बेसमेंट करीब 9 फीट गहरा था जो कि पूरी तरह से पानी से भर गया। गोताखोरों ने बेसमेंट में जाकर दो छात्राओं और एक छात्र का शव बरामद किया गया है।
राजनीति दलों का आरोप-प्रत्यारोप का खेल शुरू
बता दें कि राजेंद्र नदर में हुए हादसे पर अब राजनीति शुरू हो चुकी है। दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली मेयर शैली ओबेरॉय ने राजधानी दिल्ली में संचालित होने वाले सभी कोचिंग सेंटर्स की इमारतों की जांच के आदेश दिए हैं।
दिल्ली की मेयर के द्वारा आदेश में कहा गया है कि सभी कोचिंग संस्थानों की जांच की जाएगी और यह देका जाएगा कि कहीं बेसमेंट का इस्तेमाल कॉमर्शियल रूप में तो नहीं किया जा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया है।
ये भी पढ़ें- Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे मन की बात, .ये मुद्दे रह सकते हैं खास; बजट पर भी हो सकती है चर्चा
ये भी पढ़ें- Rau IAS Coaching: IAS कोचिंग के बेसमेंट में भरा पानी, तीन स्टूडेंट्स की गई जान; 14 छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाला
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us