Advertisment

Delhi Rape Case: हत्या करने वाले चारों आरोपी तीन दिन के लिए पुलिस रिमांड पर

author-image
Bansal News
Bhopal Crime News: शादी का झांसा देकर सेना का जवान युवती के साथ दो साल तक करता रहा दुष्कर्म, मामला दर्ज

नई दिल्ली। दिल्ली में नौ वर्षीय दलित बच्ची के साथ कथित दुष्कर्म Delhi Rape Case के बाद उसकी हत्या करने वाले चारों आरोपियों को सोमवार को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Advertisment

दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के ओल्ड नांगल गांव में एक अगस्त को नौ वर्षीय बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी, उसके माता-पिता का आरोप है कि बच्ची के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर Delhi Rape Case दी गयी और श्मशान घाट के एक पंडित ने बलपूर्वक उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया था।

बच्ची के माता-पिता सैकड़ों स्थानीय लोगों के साथ ओल्ड नांगल गांव इलाके में सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन कर दोषियों को मृत्यु दंड दिए जाने की मांग कर रहे थे। हालांकि पुलिस ने सड़क खाली करा ली। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी Delhi Rape Case ने कहा कि इस मामले में चारों आरोपियों को तीन दिन के रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ की जाएगी।

पिछले हफ्ते दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के अधिकारियों ने दो बार श्मशान घाट का दौरा किया था। पुलिस ने इससे पहले कहा था कि पीड़िता की मां के बयान के आधार पर प्राथमिकी में दुष्कर्म का आरोप जोड़ा गया है। बच्ची Delhi Rape Case अपने माता-पिता के साथ श्मशान घाट के सामने किराए के मकान में रहती थी।

Advertisment

एक अगस्त की शाम करीब साढ़े पांच बजे वह श्मशान घाट के कूलर से पानी लेने गई थी। Delhi Rape Case शाम करीब छह बजे श्मशान घाट के पुजारी राधेश्याम और दो-तीन अन्य लोगों ने बच्ची की मां को मौके पर बुलाया। उन्होंने बच्ची का शव उसकी मां को दिखाते हुए दावा किया कि पानी लेने के दौरान उसे करंट लग गया और उसकी मौत हो गयी। उसकी बायीं कलाई और कोहनी के बीच जलने के निशान थे और उसके होंठ भी नीले हो गए थे।

पुजारी और अन्य लोगों ने उसकी मां को यह कहते हुए पीसीआर कॉल करने से मना किया किDelhi Rape Case पुलिस इसका मामला बनाएगी और पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टर लड़की के अंगों को चुरा लेंगे, इसलिए उसका अंतिम संस्कार करना बेहतर होगा।

hindi news update Bansal News Breaking News बंसल न्यूज़ bansal news bhopal latest news bansal breaking news bansal hindi news bansal news in hindi latest Bansal News news updates news updates in Hindi today's breaking news today's breaking news in Hindi today's Hindi news today's latest news today's latest news in Hindi today's trending news today's update today's update in Hindi today's viral news today's viral news in Hindi todays news trending news updates viral news ताज़ा ख़बर ताज़ा समाचार दैनिक खबर दैनिक समाचार बंसल न्यूज भोपाल बंसल न्यूज़ हिंदी बंसल हिंदी न्यूज़ delhi rape case delhi rape case breaking delhi rape case hindi delhi rape case latest news delhi rape case news delhi rape case news in hindi Delhi Rape Case breaking news Delhi Rape Case update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें