/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/tyhjhukl.jpg)
GT VS DC: आईपीएल 2023 में मंगलवार शाम को सीजन का 44वां मुकाबला खेला गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए लो स्कोरिंग मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को 5 रन हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने अमन के 51 रन और अक्षर पटेल के 27 रनों की बदौलत 20 ओवर में 130 रन का स्कोर खड़ा किया। छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी हार्दिक एंड कंपनी 125 रन ही बना सकी।
मैच का लेखा-जोखा
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरूआत बेहद खराब रही। पारी की पहली ही गेंद पर साल्ट (0) के रूप में दिल्ली को पहला झटका लगा। पावरप्ले खत्म होने तक आधी दिल्ली पवेलियन लौट चुकी थी। हालांकि, इसके बाद अक्षर पटेल और अमन खान ने 50 रन की साझेदारी पर पारी को संभाला। अक्षर 30 गेंदों में 27 रन पर मोहित शर्मा का शिकार बने।
[caption id="attachment_215257" align="alignnone" width="885"]
अर्धशथकीय पारी के दौरान अमन खान और अक्षर पटेल[/caption]
अक्षर के जाने के बाद रिपल पटेल ने अमन खान का साथ दिया। दोनों ने मिलकर 53 रन की साझेदारी कर डाली, जिसकी बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने 8 विकेट खोकर बोर्ड पर 130 रन बना डाले। अमन ने 44 गेंदों में 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल थे। वहीं रिपल बटेल के बल्ले से 13 गेंदों में 23 रन निकले, जिसमें 2 चौके और 1 छक्का शामिल था। गुजरात के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। मोहित शर्मा को 2 विकेट हासिल हुआ।
यह भी पढ़ें...Delhi: WAPCOS लिमिटेड के पूर्व CMD के घर मिले 20 करोड़ से ज्यादा कैश
[caption id="attachment_215258" align="alignnone" width="1201"]
पारी के दौरान शॉट खेलते हार्दिक पंड्या[/caption]
131 रन का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज दिल्ली के सामने घुटने टेक दिए। गुजरात के टॉप बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए। हालांकि, पंड्या ने एक छोर संभाल 53 गेंदों में 59 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें 7 चौके शामिल थे। पंड्या के अलावा आखिर में तेवतिया ने 7 गेंदों में 3 छक्को की मदद से 21 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। दिल्ली के लिए खलील अहमद और ईशांत शर्मा ने 2-2 विकेट हासिल किए।
यह भी पढ़ें...Bhopal: नहीं थम रहा बेमौसम बारिश का दौर, राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में हुई झमाझम बारिश
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें