Advertisment

Delhi Pollution: दिल्ली की हवा हुई जहरीली, प्रदूषण पर लगाम के लिए ‘वर्क फ्रॉम होम’ जरूरी- गोपाल राय

author-image
Bansal News
Delhi Pollution: दिल्ली की हवा हुई जहरीली, प्रदूषण पर लगाम के लिए ‘वर्क फ्रॉम होम’ जरूरी- गोपाल राय

नई दिल्ली। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाया कि कृषि कानूनों के खिलाफ हुए प्रदर्शनों की वजह से वह पंजाब में किसानों को पराली जलाने के लिए निशाना बना रही है। राय ने वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली के लोगों को घर से काम करने और वाहन साझा करने का सुझाव दिया। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता ने कहा कि पंजाब में किसान पराली जलाने को मजबूर हैं, क्योंकि भाजपा नीत केंद्र सरकार ने पराली जलाने के लिए उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करने की राज्य सरकार की योजना का समर्थन नहीं किया।

Advertisment

राय ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ भाजपा किसानों द्वारा किए प्रदर्शनों के कारण उन पर आरोप लगा रही है.... वे अब चाहते हैं कि उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए। उन्हें किसानों को कोसना बंद करना चाहिए, बदला लेने की बजाय उनका साथ देना चाहिए।’’ मंत्री ने कहा, ‘‘ वायु प्रदूषण की समस्या का समाधान राजनीति के जरिए नहीं किया जा सकता। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने इसके लिए एक योजना बनाई है और इसे उत्तर प्रदेश और हरियाणा.... गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम और बहादुरगढ़ में भी लागू किया जाना चाहिए। विज्ञान एवं पर्यावरण केंद्र(सीएसई) द्वारा किए गए एक अध्ययन के अनुसार दिल्ली में 69 प्रतिशत वायु प्रदूषण बाहरी कारकों की वजह से होता है।’’

Delhi News Aam Aadmi Party delhi pollution Arvind Kejriwal Gopal Rai gopal rai on delhi pollution
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें