/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Delhi-Pollution-AQI-data-tampering-AAP-leader-Saurabh-Bhardwaj-accused-Delhi-govt-hindi-news-zxc.webp)
हाइलाइट्स
- AAP ने आनंद विहार AQI डेटा में छेड़छाड़ का आरोप लगाया
- पानी छिड़काव से प्रदूषण स्तर घटाने का दावा
- भाजपा ने आरोपों को राजनीतिक स्टंट बताया
Delhi Pollution: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। आमआदमीपार्टी (AAP)ने दिल्ली की भाजपासरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है किISBT आनंदविहारपॉल्यूशनमॉनीटरिंगस्टेशन के चारों तरफ लगातार पानी का छिड़काव करवाकरAQI डाटाकेसाथछेड़छाड़ की जा रही है।
दिल्ली में Pollution पर सियासत, सौरभ भारद्वाज ने वीडियो शेयर कर बीजेपी पर लगाया डेटा मैन्युपुलेशन का आरोप!#DelhiPollution#AAPvsBJP#AQIManipulation#AnandVihar#DelhiSmog#AirQuality#PollutionPoliticspic.twitter.com/waP0vKzBfE
— Bansal News Digital (@BansalNews_) October 27, 2025
आप नेता सौरभभारद्वाज ने इस मुद्दे पर एक वीडियो शेयर करते हुए सरकार पर “डेटा मैन्युपुलेशन” का आरोप लगाया है।
सौरभभारद्वाजकावीडियोवायरल – पानीछिड़कनेवालेट्रककररहेहैंस्टेशनकी ‘परिक्रमा’
[caption id="" align="alignnone" width="1199"]
आप नेता सौरभ भारद्वाज का रेखा गुप्ता सरकार को दिया "डेटा मैन्युपुलेशन” को टैग[/caption]
AAP दिल्ली इकाई के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री सौरभभारद्वाज ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में उन्हेंISBT आनंदविहारपॉल्यूशनमॉनीटरिंगस्टेशन के पास खड़े दिखाया गया है। उन्होंने दावा किया:
“यहां MCD के ट्रक लगातार गोल-गोल घूमकर सिर्फ मॉनीटरिंग स्टेशन के आसपास पानीकाछिड़काव कर रहे हैं। दुनिया में कहीं ऐसा नहीं देखा होगा कि 30 मीटर के एरिया में ऐसी परिक्रमा की जा रही हो।”
सौरभ ने आगे आरोप लगाया कि यह सबAQI (Air Quality Index) कोकृत्रिमरूपसेकमदिखाने के लिए किया जा रहा है।
AAP काआरोप – दिल्लीसरकारप्रदूषणकेआंकड़ोंकेसाथकररहीहैधोखाधड़ी
आप नेताओं का कहना है कि यह पानी छिड़काव प्रदूषणडेटामेंहेरफेर करने के लिए हो रहा है।
सौरभ भारद्वाज ने कहा: “ये लोग इतने बड़े चोर और डाकू हैं कि मॉनीटरिंग स्टेशन को धोखा देकर दुनिया को दिखाना चाहते हैं कि दिल्ली का प्रदूषण कम हो गया है।”
उन्होंने आरोप लगाया कि दीपावलीकीरातभीप्रदूषणकेडाटाकोगायबकियागयाथा, जो बेहद गंभीर मामला है।
भाजपाकीसफाई – आरोप ‘बेवकूफीभरेऔरराजनीतिसेप्रेरित’
इधर, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मंजिंदरसिंहसिरसा ने AAP के इन आरोपों को “बेवकूफी भरा” और “राजनीतिक प्रचार” बताया। सिरसा ने कहा:
“AAP नेता सबसे बड़े झूठे हैं। वॉटर स्प्रिंकलिंग का काम पूरे शहर में चल रहा है, केवल आनंद विहार पर नहीं।”
वहीं, MCD मेयरराजाइकबालसिंह ने भी कहा कि “पानी का छिड़काव पिछले महीने से नियमित रूप से किया जा रहा है, केवलAQI छुपाने के लिए नहीं।”
आनंदविहार AQI रिपोर्ट: CPCB डेटामेंदिखासंदिग्धबदलाव
सेंट्रलपॉल्यूशनकंट्रोलबोर्ड (CPCB)के आनंद विहार कंटीन्यूअस एयर-मॉनिटरिंग स्टेशन की रिपोर्ट में शनिवार को एक अजीब पैटर्न देखने को मिला।
सुबह 11 बजे से 12 बजे तक: PM10 कंसंट्रेशन 736 µg/m³पर स्थिर रहा।
अगले दो घंटों में अचानक इसमें भारी गिरावट आई और दोपहर 1 बजे तक यह घटकर221 µg/m³पर आ गया।
वहीं, PM2.5स्तर एक घंटे बाद103 µg/m³दर्ज किया गया।
यह डेटा उसी समय के आसपास का है जबAAP नेवीडियोजारीकरपानीछिड़कावकाआरोपलगायाथा।
राजनीतिकसंग्रामजारी – क्यादिल्ली AQI डेटामेंहेरफेरहोरहीहै?
दिल्लीप्रदूषण, AQI मैन्युपुलेशन, आनंदविहारपॉल्यूशनस्टेशन, AAP vs BJP, और दीपावलीप्रदूषणविवाद के बीच यह मुद्दा अब एक बड़े राजनीतिक तूफान में तब्दील हो रहा है।
जहां AAP इसे जनता को भ्रमित करने वाला कदम बता रही है, वहीं भाजपा इसे केवल राजनीतिक स्टंट कह रही है।
जांचकीमांगतेज
दिल्ली में लगातार बिगड़तेAQI लेवल के बीच यह सवाल उठना लाजमी है कि क्या वास्तव में पानीछिड़कावकेजरिएप्रदूषणडेटामेंहेरफेर की जा रही है या यह सिर्फ एक राजनीतिकआरोप है? अब सबकी नजर इस पर होगी कि क्या इस मामले में कोई आधिकारिकजांच की जाएगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें