Advertisment

Delhi Pollution: AAP का आरोप – आनंद विहार पॉल्यूशन मॉनीटरिंग स्टेशन के पास पानी छिड़ककर AQI डाटा में की जा रही हेराफेरी

Delhi Pollution: AAP ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि आनंद विहार पॉल्यूशन मॉनीटरिंग स्टेशन के पास पानी छिड़ककर AQI डेटा को जान बूझकर कम दिखाया जा रहा है।

author-image
Shaurya Verma
DU Student Acid Attack Update: डीयू की छात्रा पर एसिड फेंकने वाले संदिग्धों के नाम आए सामने, दिल्ली पुलिस जांच में जुटी

हाइलाइट्स

  • AAP ने आनंद विहार AQI डेटा में छेड़छाड़ का आरोप लगाया
  • पानी छिड़काव से प्रदूषण स्तर घटाने का दावा
  • भाजपा ने आरोपों को राजनीतिक स्टंट बताया
Advertisment

Delhi Pollution: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। आमआदमीपार्टी (AAP)ने दिल्ली की भाजपासरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है किISBT आनंदविहारपॉल्यूशनमॉनीटरिंगस्टेशन के चारों तरफ लगातार पानी का छिड़काव करवाकरAQI डाटाकेसाथछेड़छाड़ की जा रही है।

आप नेता सौरभभारद्वाज ने इस मुद्दे पर एक वीडियो शेयर करते हुए सरकार परडेटा मैन्युपुलेशनका आरोप लगाया है।

Advertisment

सौरभभारद्वाजकावीडियोवायरलपानीछिड़कनेवालेट्रककररहेहैंस्टेशनकीपरिक्रमा’ 

[caption id="" align="alignnone" width="1199"]publive-image आप नेता सौरभ भारद्वाज का रेखा गुप्ता सरकार को दिया "डेटा मैन्युपुलेशन” को टैग[/caption]

AAP दिल्ली इकाई के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री सौरभभारद्वाज ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में उन्हेंISBT आनंदविहारपॉल्यूशनमॉनीटरिंगस्टेशन के पास खड़े दिखाया गया है। उन्होंने दावा किया:

Advertisment

यहां MCD के ट्रक लगातार गोल-गोल घूमकर सिर्फ मॉनीटरिंग स्टेशन के आसपास पानीकाछिड़काव कर रहे हैं। दुनिया में कहीं ऐसा नहीं देखा होगा कि 30 मीटर के एरिया में ऐसी परिक्रमा की जा रही हो।

सौरभ ने आगे आरोप लगाया कि यह सबAQI (Air Quality Index) कोकृत्रिमरूपसेकमदिखाने के लिए किया जा रहा है।

AAP काआरोपदिल्लीसरकारप्रदूषणकेआंकड़ोंकेसाथकररहीहैधोखाधड़ी

आप नेताओं का कहना है कि यह पानी छिड़काव प्रदूषणडेटामेंहेरफेर करने के लिए हो रहा है।

Advertisment

सौरभ भारद्वाज ने कहा: ये लोग इतने बड़े चोर और डाकू हैं कि मॉनीटरिंग स्टेशन को धोखा देकर दुनिया को दिखाना चाहते हैं कि दिल्ली का प्रदूषण कम हो गया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि दीपावलीकीरातभीप्रदूषणकेडाटाकोगायबकियागयाथा, जो बेहद गंभीर मामला है।

भाजपाकीसफाईआरोपबेवकूफीभरेऔरराजनीतिसेप्रेरित

इधर, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मंजिंदरसिंहसिरसा ने AAP के इन आरोपों कोबेवकूफी भराऔरराजनीतिक प्रचारबताया। सिरसा ने कहा:

“AAP नेता सबसे बड़े झूठे हैं। वॉटर स्प्रिंकलिंग का काम पूरे शहर में चल रहा है, केवल आनंद विहार पर नहीं।

वहीं, MCD मेयरराजाइकबालसिंह ने भी कहा किपानी का छिड़काव पिछले महीने से नियमित रूप से किया जा रहा है, केवलAQI छुपाने के लिए नहीं।

आनंदविहार AQI रिपोर्ट: CPCB डेटामेंदिखासंदिग्धबदलाव

सेंट्रलपॉल्यूशनकंट्रोलबोर्ड (CPCB)के आनंद विहार कंटीन्यूअस एयर-मॉनिटरिंग स्टेशन की रिपोर्ट में शनिवार को एक अजीब पैटर्न देखने को मिला।
सुबह 11 बजे से 12 बजे तक: PM10 कंसंट्रेशन 736 µg/m³पर स्थिर रहा।
अगले दो घंटों में अचानक इसमें भारी गिरावट आई और दोपहर 1 बजे तक यह घटकर221 µg/m³पर आ गया।
वहीं, PM2.5स्तर एक घंटे बाद103 µg/m³दर्ज किया गया।

यह डेटा उसी समय के आसपास का है जबAAP नेवीडियोजारीकरपानीछिड़कावकाआरोपलगायाथा।

राजनीतिकसंग्रामजारीक्यादिल्ली AQI डेटामेंहेरफेरहोरहीहै?

दिल्लीप्रदूषण, AQI मैन्युपुलेशन, आनंदविहारपॉल्यूशनस्टेशन, AAP vs BJP, और दीपावलीप्रदूषणविवाद के बीच यह मुद्दा अब एक बड़े राजनीतिक तूफान में तब्दील हो रहा है।

जहां AAP इसे जनता को भ्रमित करने वाला कदम बता रही है, वहीं भाजपा इसे केवल राजनीतिक स्टंट कह रही है।

जांचकीमांगतेज

दिल्ली में लगातार बिगड़तेAQI लेवल के बीच यह सवाल उठना लाजमी है कि क्या वास्तव में पानीछिड़कावकेजरिएप्रदूषणडेटामेंहेरफेर की जा रही है या यह सिर्फ एक राजनीतिकआरोप है? अब सबकी नजर इस पर होगी कि क्या इस मामले में कोई आधिकारिकजांच की जाएगी।

delhi pollution AQI data tampering Anand Vihar pollution monitoring station AAP allegations BJP government controversy Saurabh Bhardwaj video CPCB report water sprinkling controversy PM10 decline PM2.5 levels AQI manipulation Diwali data controversy.
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें