नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर शनिवार को पूरी वर्दी में अभ्यास किया और इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न इलाकों से आए कार के काफिलों को सुरक्षा प्रदान करते हुए अन्य स्थानों तक पहुंचाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इन समय को रखें याद
यह अभ्यास सुबह साढ़े आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक, अपराह्न साढ़े चार बजे से शाम छह बजे तक और शाम सात बजे से रात 11 बजे तक होगा। अभ्यास के दौरान यातायात प्रभावित होने की आशंका है, इसलिए लोगों को मेट्रो सेवा का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।
Visuals of security checking outside ITC Maurya Hotel in Delhi ahead of the G20 Summit scheduled to be held on September 9-10. pic.twitter.com/bFx4Y9L5Qq
— Press Trust of India (@PTI_News) September 2, 2023
इन मार्गो पर यातायात रहेगा प्रभावित
अधिकारियों के मुताबिक, कार के काफिलों को विभिन्न जगहों पर सुरक्षित पहुंचाने के अभ्यास के दौरान सरदार पटेल मार्ग-पंचशील मार्ग, सरदार पटेल मार्ग-कौटिल्य मार्ग, गोल मेथी गोलचक्कर, मानसिंह रोड गोलचक्कर, सी-हेक्सागन, मथुरा रोड, जाकिर हुसैन मार्ग-सुब्रमण्यम भारती मार्ग, भैरों मार्ग-रिंग रोड, सत्य मार्ग/शांतिपथ गोलचक्कर, जनपथ-कर्तव्यपथ, बाराखंभा रोड रेड लाइट, टॉल्स्टॉय मार्ग और विवेकानंद मार्ग आदि पर यातायात प्रभावित रहेगा।
#WATCH | The traffic unit of Delhi Police conducted the full dress carcade rehearsal for the upcoming G20 summit in Delhi. pic.twitter.com/MKbQPkXFtH
— ANI (@ANI) September 2, 2023
इन मार्गो से बचने की दी सलाह
पुलिस ने कहा कि लोगों को इन मार्गों पर सामान्य से अधिक यातायात मिल सकता है, इसलिए उन्हें यात्रा की पहले से विस्तृत योजना बनाने और निर्दिष्ट समय में इन मार्गों का इस्तेमाल करने से बचने की सलाह दी जाती है।
#WATCH | Delhi: Ahead of the G20 Summit, Helicopter Slithering Exercise is underway at the Police Academy by the second batch of trainee commandos of Delhi Police. pic.twitter.com/pMug0NECHq
— ANI (@ANI) September 1, 2023
ये भी पढ़ें
Gujarat Earthquake: कच्छ के दुधई में भूकंप के झटके किए महसूस, लोगों में मची अफरा-तफरी
Sukma Bike Rally: सुकमा से कोटा तक निकली बाइक रैली, 500 से ज्यादा बाइक यात्री हुए शामिल
Aaj Ka Mudda: इनकी सौगात उनका दावा, किसके दावे दिखाएंगे असर, किसके वादों पर लगेगी मुहर?