नई दिल्ली। P-20 Summit 2023 दिल्ली पुलिस ने शहर में 12 से 14 अक्टूबर तक होने वाले पी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर बृहस्पतिवार को यातायात दिशा-निर्देश जारी किये हैं। पी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन द्वारका के ‘इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर’ में किया जा रहा है। इस सेंटर को यशोभूमि के नाम से भी जाना जाता है।
वरिष्ठ यातायात अधिकारी ने कही बात
एक वरिष्ठ यातायात अधिकारी ने बताया, ‘लगभग 27 देशों से, वहां की संसद के स्पीकर और संसदीय प्रतिनिधि पी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं। आने वाले सभी मेहमानों और गणमान्य व्यक्तियों के लिए अलग-अलग होटलों में ठहरने की व्यवस्था की गई है। ये प्रतिनिधि शिखर सम्मेलन के लिए यशोभूमि जाएंगे।’
#WATCH | Samvidhan Sadan (Old Parliament) lit up ahead of P-20 Summit in Delhi
PM Narendra Modi will inaugurate the 9th G20 Parliamentary Speakers' Summit (P-20) in New Delhi on 13th October. P-20 Summit will be held from 13th to 14th October 2023 at the India International… pic.twitter.com/V06BnVGiUx
— ANI (@ANI) October 11, 2023
उन्होंने कहा कि इन तीन दिनों तक अकबर रोड, सरदार पटेल मार्ग से धौला कुआं फ्लाईओवर, हवाई अड्डे के पास स्थित मेहराम नगर क्षेत्र, पालम फ्लाईओवर और दुलसिरस चौक पर सुबह सात बजे से रात दस बजे के बीच यातायात की आवाजाही को नियंत्रित किया जाएगा।
असुविधा से बचने की दी सलाह
अधिकारी ने आगे कहा, ‘यात्रियों को किसी भी असुविधा से बचने के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की सलाह दी जाती है। रेलवे स्टेशनों, अस्पतालों और आईएसबीटी जाने वाले यात्रियों को अपने मार्ग पर किसी भी देरी से बचने के लिए पर्याप्त समय लेकर निकलना चाहिए।’