/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/delhi-police.jpg)
नोएडा। नोएडा पुलिस ने एक किशोरी को प्रेम जाल में फंसा कर उससे बलात्कार करने और अश्लील वीडियो के माध्यम से ब्लैकमेल करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस में दर्ज शिकायत में पीड़िता ने कहा कि आरोपी वीडियो को सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दे रहा है और पांच लाख रुपये की मांग कर रहा है।
पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) ने बताया कि थाना फेस दो क्षेत्र के एक गांव निवासी एक किशोरी ने सोमवार की रात को थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी से कुछ समय पूर्व उसकी दोस्ती हुई थी। उन्होंने बताया कि पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा कर उससे बलात्कार किया और उसका वीडियो बना लिया।
उन्होंने बताया कि पीड़िता का आरोप है कि आरोपी वीडियो इंटरनेट पर डालने की धमकी दे रहा है तथा वीडियो की एवज में पांच लाख रुपये की मांग कर रहा है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से फोन भी बरामद कर लिया। साथ ही बताया कि उसे अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें