Advertisment

Delhi MLA Horse Trading Case: Delhi Police का एक्शन,सीएम केजरीवाल के बाद आतिशी मार्लेना के घर पहुंची क्राइम ब्रांच,खरीद-फरोख्त केस में थमाया नोटिस

Delhi MLA Horse Trading Case: देश की राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच राजनीति चरम पर है.

author-image
Kalpana Madhu
Delhi MLA Horse Trading Case: Delhi Police का एक्शन,सीएम केजरीवाल के बाद आतिशी मार्लेना के घर पहुंची क्राइम ब्रांच,खरीद-फरोख्त केस में थमाया नोटिस

हाइलाइट्स

  • आतिशी मार्लेना के घर पहुंची क्राइम ब्रांच
  • MLA खरीद फरोख्त मामले में नोटिस
  • बताएं संपर्क में आने वाले सात विधायकों के नाम
Advertisment

Delhi MLA Horse Trading Case: देश की राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच राजनीति चरम पर है. आप एमएलए खरीद फरोख्त मामले (MLA Horse Trading Case ) में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) का एक्शन जारी है.

https://twitter.com/ANI/status/1754001183562518829?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1754001183562518829%7Ctwgr%5E397c8d91526f841ae650a8ef962f5048da68ff24%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fstates%2Fdelhi-ncr%2Fdelhi-police-action-crime-branch-team-reached-atishi-residence-to-serve-notice-mla-horse-trading-case-2602837

शनिवार को इस मामले में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच (Crime branch) की टीम द्वारा सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को उनके आवास पर नोटिस थमाया गया था. ​रविवार को एसीपी के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की मंत्री आतिशी (Atishi) को नोटिस थमाने के लिए उनके आवास पर पहुंची है. सूत्रों के मुताबिक मंत्री आतिशी अपने आवास पर नहीं हैं.

Advertisment

   क्या है मामला?

बता दें कि सीएम केजरीवाल ने पिछले सप्ताह आरोप लगाया था कि बीजेपी ने दिल्ली में उनकी सरकार गिराने के लिए आप के सात विधायकों को 25-25 करोड़ रुपये देने की पेशकश की है. इसके बाद दिल्ली की आप सरकार में मंत्री आतिशी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आरोप लगाया कि बीजेपी ने दिल्ली में ‘ऑपरेशन लोटस (कमल) 2.0’ शुरू किया है.

आतिशी ने कहा, ‘उन्होंने आप विधायकों को पैसे की पेशकश कर अपने पाले में करने की इसी तरह की कोशिश पिछले साल भी की थी, लेकिन वे असफल रहे.’

   सीएम बताएं संपर्क में आने वाले सात विधायकों के नाम

इस मामले में शनिवार को दिल्ली के सीएम आवास पर पांच घंटे तक चली गहमागहमी के बाद एसीपी क्राइम ब्रांच ने सीएम अरविंद केजरीवाल को नोटिस थमाया था. सीएम को जारी नोटिस में क्राइम ब्रांच ने पूछा है कि आप तीन दिन के अंदर ये बताएं कि वो सात एमएलए कौन हैं, जिनसे बीजेपी नेताओं ने संपर्क किया और प्रलोभन दिया.

Advertisment

इससे शुक्रवार देर शाम को भी क्राइम बांच की टीम सीएम आवास पर पहुंची थी, लेकिन ​किसी ने नोटिस लेने से मना कर दिया था.

   आम आदमी पार्टी ने इस दावे को किया खारिज

उधर आम आदमी पार्टी ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा था कि अपराध शाखा की टीम नोटिस दिए बिना चली गई. ‘आप’ के एक सूत्र ने बताया, ‘मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी नोटिस स्वीकार करने के लिए तैयार थे, लेकिन दिल्ली पुलिस बिना कुछ सौंपे वहां से चली गई.’

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें