Advertisment

Sagar Rana Murder Case: छत्रसाल स्टेडियम मामले में दिल्ली पुलिस ने जूडो प्रशिक्षक सुभाष को भी किया गिरफ्तार

Sagar Rana Murder Case: छत्रसाल स्टेडियम मामले में दिल्ली पुलिस ने जूडो प्रशिक्षक सुभाष को भी किया गिरफ्तार , Delhi Police also arrested judo instructor Subhash in Sagar Rana Murder Case

author-image
Shreya Bhatia
Sagar Rana Murder Case: छत्रसाल स्टेडियम मामले में दिल्ली पुलिस ने जूडो प्रशिक्षक सुभाष को भी किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। (भाषा) छत्रसाल स्टेडियम झगड़ा मामले में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने बुधवार को एक जूडो प्रशिक्षक को गिरफ्तार किया। इस घटना में ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार आरोपी है जिसमें एक पहलवान की मौत हो गई थी तथा उसके दो साथी घायल हो गए थे। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जूडो प्रशिक्षक सुभाष को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। सुशील कुमार और उसके साथियों ने संपत्ति विवाद में चार-पांच मई की दरमियानी रात को पहलवान सागर धनखड़ तथा उसके दो साथियों सोनू और अमित कुमार के साथ कथित तौर पर मारपीट की थी।

Advertisment

बाद में 23 वर्षीय धनखड़ की मौत हो गई। सुशील कुमार और सह आरोपी अजय कुमार को दिल्ली के मुंडका इलाके से 23 मई को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने बताया कि इस मामले में अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। शुक्रवार को जिला अदालत ने कुमार की न्यायिक हिरासत 25 जून तक बढ़ा दी। दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार पर हत्या, गैर इरादतन हत्या और अपहरण के आरोप हैं। पुलिस ने सुशील कुमार को घटना का ‘‘मुख्य आरोपी और साजिशकर्ता’’ बताया है और कहा है कि ऐसे इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य हैं जिसमें सुशील और उसके साथियों को धनखड़ को पीटते हुए देखा गया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था जिसमें सुशील और उसके सहयोगी एक व्यक्ति को स्टिक से पीटते नजर आए। पुलिस ने 31 मई को सुशील का हथियार का लाइसेंस रद्द कर दिया।

hindi news delhi news in hindi Delhi News दिल्‍ली न्‍यूज delhi police crime branch Delhi crime Delhi News in Hindi chhatrasal stadium murder case Delhi Murder Delhi News Today Delhi News Today in Hindi Delhi News Update judo coach subhash arrested Mystery Girl of Ukraine Sagar Murder Case sushil kumar Wrestler Sushil Kumar जूडो कोच सुभाष गिरफ्तार दिल्ली न्यूज़ टुडे पहलवान सुशील कुमार
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें