Advertisment

दिल्‍ली पुलिस का CG में एक्‍शन: 25 करोड़ की ज्‍वेलरी-नकदी उड़ाने वाला चोर भिलाई से अरेस्‍ट, कराने वाला था सर्जरी

Lokesh Shrivas 25 Crore Theft Case Update दिल्ली पुलिस ने लोकेश श्रीवास का नाम लिया, भिलाई पुलिस चौंक गई। लोकेश न केवल दिल्ली बल्कि छत्तीसगढ़ के भिलाई, बिलासपुर और दुर्ग जैसे जिलों में भी चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है।

author-image
Sanjeet Kumar
Delhi Police Action

Delhi Police Action

हाइलाइट्स 

भिलाई में चोरी से रह रहा था शातिर चोर 

दिल्‍ली-छत्‍तीसगढ़ में की थी बड़ी चोरी 

प्‍लास्टिक सर्जरी कराने वाला था चोर

Delhi Police Action: दिल्ली पुलिस ने करोड़ों रुपए की चोरी के आरोपी लोकेश श्रीवास को गिरफ्तार करने के लिए भिलाई पहुंची। जैसे ही दिल्ली पुलिस ने लोकेश श्रीवास का नाम लिया, भिलाई पुलिस चौंक गई। लोकेश न केवल दिल्ली बल्कि छत्तीसगढ़ (Delhi Police Action) के भिलाई, बिलासपुर और दुर्ग जैसे जिलों में भी चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है।

Advertisment

लोकेश इतना शातिर है कि दिल्ली में 25 करोड़ (Delhi Police Action) रुपए की ज्वेलरी और नकदी चोरी करने के बाद प्लास्टिक सर्जरी करवाकर अपना चेहरा बदलने की योजना बना रहा था। हालांकि, भिलाई पुलिस ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर स्मृति नगर, भिलाई से उसे गिरफ्तार कर लिया।

चोरी के पैसों से खरीदा सामान जब्त

पुलिस ने लोकेश के पास से चोरी के पैसों से खरीदे (Delhi Police Action) गए टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त किया। गिरफ्तारी के बाद बुधवार शाम को पुलिस ने उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर दिल्ली रवाना कर दिया।

[caption id="attachment_775757" align="alignnone" width="617"]Delhi CG Police Action दिल्‍ली पुलिस ने आरोपी को भिलाई से किया अरेस्‍ट[/caption]

Advertisment

दिल्ली में हुई थी बड़ी चोरी

वैशाली नगर थाना प्रभारी अमित अंदानी (Delhi Police Action) ने बताया कि 10 मार्च को दिल्ली पुलिस की टीम भिलाई पहुंची थी। पिछले महीने दिल्ली के चांदनी चौक में थोक कपड़ा दुकानों से 10 लाख रुपए नकद और लाखों रुपए के सामान की चोरी हुई थी। इस चोरी में लोकेश श्रीवास का फुटेज सामने आया था। लोकेश पहली बार नहीं है जब उसने दिल्ली में चोरी की है। इससे पहले भी उसने दिल्ली के एक बड़े ज्वेलरी शॉप से 25 करोड़ रुपए की चोरी की थी।

फिल्‍मी अंदाज में की थी चोरी

लोकेश श्रीवास ने सितंबर 2023 में दिल्ली (Delhi Police Action) के एक ज्वेलरी शॉप से 25 करोड़ रुपए से अधिक की चोरी की थी। इस चोरी को उसने फिल्मी अंदाज में अंजाम दिया था। वह पहले बगल की बिल्डिंग से ज्वेलरी शॉप की छत पर गया। रात होने और शॉप बंद होने के बाद उसने छत का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। इसके बाद उसने ज्वेलरी शॉप के स्ट्रॉन्ग रूम में एक बड़ा सा छेद किया और वहां से 30 किलो सोना, हीरे के ज्वेलरी और नकदी लेकर फरार हो गया।

ये खबर भी पढ़ें: World Kidney Day 2025: किडनी की बीमारियों से बचाव के लिए जरूरी हैं ये गोल्डन रूल्स, जानें कैसे रखें अपनी किडनी को हेल्दी

Advertisment

छत्‍तीसगढ़ में भी आरोपी ने की थी चोरी

लोकेश श्रीवास छत्तीसगढ़ (Delhi Police Action) के कवर्धा का रहने वाला है। पुलिस ने उसे भिलाई के स्मृति नगर इलाके से गिरफ्तार किया है। इससे पहले भी उसे इसी इलाके से पकड़ा गया था। पिछली बार गिरफ्तारी के बाद वह जमानत पर छूट गया था। वैशाली नगर थाने की पुलिस ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर कोहका स्थित एक मकान में छापा मारा और लोकेश को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ की गई, जिसमें उसने चोरी की बात स्वीकार की। लोकेश श्रीवास की गिरफ्तारी ने एक बार फिर उसके शातिर चोरी के तरीकों को उजागर किया है। पुलिस का कहना है कि वह बड़ी चोरी करने के लिए प्लास्टिक सर्जरी करवाने की योजना बना रहा था, लेकिन समय रहते उसे पकड़ लिया गया।

ये खबर भी पढ़ें: Samsung Galaxy F16 5G: भारत में लॉन्च हुआ Samsung का सस्ता दमदार फोन, मात्र 11,499 में मिलेंगे भर-भर के फीचर्स

Advertisment
Bhilai delhi police Lokesh Shrivas
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें