/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Puja-Khedkar-Anticipatory-Bail.jpg)
Puja Khedkar Anticipatory Bail: दिल्ली की पटियाला कोर्ट में आरोपी ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत अर्जी पर एक अगस्त को फैसला सुनाया जा सकता है। आरोपी पूजा खेडकर के खिलाफ संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कथित तौर पर फर्जी पहचान बताकर लाभ उठाने के लिए मामला दर्ज करवाया था।
उनपर आरोप है कि निर्धारित संख्या से अधिक बार सिविल सेवा परीक्षा देने के लिए उन्होंने फर्जी पहचान बताई थी। यूपीएससी की शिकायत के पर दर्ज धोखाधड़ी और जालसाजी के मामले में राहत के लिए कोर्ट पहुंची पूजा खेडकर ने जज के सामने सुनवाई के दौरान काफी गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि जिला अधिकारी के खिलाफ यौग उत्पीड़न की शिकायत दर्ज करवाने के बाद उन्हें निशाना बनाया जा रहा है।
अधिकारी ने मुझे निजी कमरे में बुलाया- पूजा खेडकर
पटिलाया कोर्ट में सेशन जज देवेंद्र कुमार जंगला के सामने खेडकर की ओर से पेश वकील बीना महादेवन ने कहा कि वह अपनी बेगुनाही साबित करना चाहती है, जिसके लिए उसे एंटी-सेपेटी बेल की आवश्कता होगी। मैंने यौन उत्पीड़न की शिकायत दी थी, जिसके कारण वह मेरे खिलाफ यह एक्शन ले रहे हैं।
जिलाधिकारी के इशारों पर ये मेरे खिलाफ किया जा रहा है। पूजा खेडकर की ओर से कहा गया कि जिला अधिकारी ने मुझे एक निजी कमरे में आकर बैठने के लिए कहा था। मैंने उन्हें जवाब दिया था कि मैं एक योग्य अधिकारी हूं, लिहाजा मैं ऐसा नहीं कंरूगी। यौन उत्पीड़न की शिकायत के बाद मेरे खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया था।
मुझसे गलती हो गई- पूजा खेडकर
वहीं, दूसरी ओर पूजा खेडकर पर यूपीएससी परीक्षा में बैठने से पहले गलत जानकारी देने का आरोप लगे हैं। इसे लेकर पटियाला हाउस कोर्ट में पूजा की वकील ने दलील दी कि उसने कोई जानकारी यूपीएससी से नहीं छिपाई है। बस गलती से परीक्षा में शामिल होने की संख्या गलत बता दी। उन्होंने कहा कि मुझे फॉर्म पर 12 लिखना था, लेकिन गलती से पांच लिख दिया। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि मैंने परीक्षा में बैठने के लिए अलग कोटे के तहत अपने अटेंप्ट का लाभ उठाया था।
ये भी पढ़ें- Wayanad Landslide: वायनाड में लैंडस्लाइड से 270 लोगों ने गंवाई जान, जायजा लेने पहुंच रहे राहुल-प्रियंका
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us