Advertisment

Delhi Old Vehicle Ban: दिल्ली में 4 हफ्ते तक चलती रहेंगी पुरानी गाड़ियां, नहीं लगेगा जुर्माना, सुप्रीम कोर्ट का आदेश

Delhi Old Vehicle Ban: दिल्ली में 4 हफ्ते तक पुराने डीजल और पेट्रोल वाहनों के खिलाफ कोई जुर्माना या कार्रवाई नहीं होगी। सुप्रीम कोर्ट 4 हफ्ते बाद मामले की दोबारा सुनवाई करेगा।

author-image
Rahul Garhwal
Delhi old vehicle ban No fine for 4 weeks supreme court order Hindi news

हाइलाइट्स

  • दिल्ली में पुराने वाहनों पर बैन नहीं
  • 4 हफ्ते तक चलती रहेंगी पुरानी गाड़ियां
  • सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश
Advertisment

Delhi Old Vehicle Ban: देश की राजधानी दिल्ली में 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों के मालिकों को सुप्रीम कोर्ट ने राहत दी है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक 4 हफ्ते तक पुरानी गाड़ियों पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जाएगी। दिल्ली की सड़कों पर 4 हफ्ते तक पुरानी गाड़ियां चलती रहेंगी।

सुप्रीम कोर्ट ने दिया नोटिस

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस विनोद के चंद्रन और जस्टिस एनवी अंजारिया की बेंच ने ये आदेश दिया। संबंधितों को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। 4 हफ्ते बाद मामले में दोबारा सुनवाई की जाएगी।

[caption id="attachment_876291" align="alignnone" width="572"]supreme court Old Vehicle Ban case सुप्रीम कोर्ट[/caption]

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट ने दिया विंटेज कारों का तर्क

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस बीआर गवई ने कहा कि पहले कारें 40 से 50 साल तक चलती थीं और आज भी कई विंटेज कारें मौजूद हैं। उन्होंने सवाल किया कि सिर्फ उम्र के आधार पर वाहनों को कबाड़ मानना क्या सही है ? सुप्रीम कोर्ट ने संकेत दिया कि इस मुद्दे पर और गहराई से विचार करने की जरूरत है, खासकर तब जब वाहनों की स्थिति और उनका प्रदूषण स्तर अलग-अलग हो सकता है।

Delhi Old Vehicle Ban Case

प्रदूषण पर कोई रिसर्च नहीं

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने अब तक 10 साल से ज्यादा पुराने डीजल और 15 साल से ज्यादा पुराने पेट्रोल वाहनों से होने वाले प्रदूषण पर कोई रिसर्च नहीं की है। पर्यावरणविद अमित गुप्ता की ओर से दायर RTI के जवाब ने आयोग ने शोध नहीं होने की बात मानी जिसके बारे में सुप्रीम कोर्ट को बताया गया।

ये खबर भी पढ़ें:फ्लिपकार्ट लाया लैपटॉप पर बंपर डिस्काउंट, ₹23,290 से शुरू,सैमसंग-एप्पल पर भी खास ऑफर

Advertisment

दिल्ली सरकार की नीति पर रोक

old car delhi no ban

दिल्ली सरकार ने पहले पुराने वाहनों को लेकर कड़े कदम उठाने का फैसला लिया था। इस नीति को लागू करने के लिए कोर्ट में अपील करने की बात कही थी। अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 4 हफ्ते तक दिल्ली सरकार की नीति पर रोक रहेगी। पुराने वाहनों के मालिकों को 4 हफ्ते तक राहत मिल गई है।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1955269963591323891

ICICI बैंक ग्राहकों को झटका! बढ़ गए ATM चार्ज, इतना रखना होगा मिनिमम बैलेंस, RBI ने किया खुलासा

ICICI Bank New Rule: ICICI बैंक ने सेविंग अकाउंट धारकों के लिए (ICICI Bank ATM charges) और (minimum balance requirement) में बड़ा बदलाव किया है। यह नियम 1 अगस्त 2025 से लागू होंगे और नए ग्राहक सीधे प्रभावित होंगे। बैंक ने ATM चार्ज, कैश डिपॉजिट, कैश विड्रॉल, और मिनिमम एवरेज मंथली बैलेंस (MAB) से जुड़े शुल्क बढ़ा दिए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Advertisment
Supreme Court order Delhi old vehicle ban Delhi old vehicle ban Hindi news Delhi old vehicle ban No fine for 4 weeks Delhi old vehicle ban No fine for 4 weeks supreme court Delhi old vehicle ban supreme court order
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें