नई दिल्ली. Delhi Nikki Murder Case फिर राजधानी दिल्ली में दिल दहला देने वाला श्रद्धा मर्डर केस जैसा मामला सामने आया है पर प्रेमी साहिल गहलोत ने लिव इन गर्लफ्रेंड निक्की यादव की हत्या कर दी वहीं पर इतना ही नहीं मर्डर के बाद दूसरी युवती से शादी रचाने चला गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी साहिल को 5 दिन के रिमांड पर भेजा है तो वहीं पर निक्की के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
सीपी क्राइम ने दी जानकारी
आपको बताते चलें कि, दिल्ली के स्पेशल सीपी क्राइम रविंदर यादव ने कहा कि, निक्की यादव के शव को दिल्ली के राव तुलाराम मेमोरियल अस्पताल से दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया जा रहा है। उसके पिता सुनील ने कहा, “शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा, इसलिए इसमें समय लग रहा है।”गाड़ी बरामद करना, उसकी फॉरेंसिक जांच, फोन के डेटा की जांच में हम लगे हुए हैं। पीड़िता को अभियुक्त जहां-जहां लेकर गया था, वहां का CCTV फुटेज देखा जा रहा है। हमने साक्ष्यों को मज़बूत करने के लिए अभियुक्त का 5 दिन का रिमांड ले लिया है।
जानें क्या है पूरी वारदात
आपको बताते चलें कि, प्रेमी साहिल ने प्रेमिका निक्की यादव की हत्या शादी के विवाद के बाद कर दी थी जिसमें उसके शरीर को अपने ढाबे के रेफ्रिजरेटर में रख दिया और उसी दिन अपनी शादी करने चला गया. पुलिस ने इस मामले में महिला के कथित प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि, निक्की यादव हरियाणा के झज्जर के खेड़ी गांव की रहने वाली थी। बता दें कि, आरोपी ने हत्या कश्मीरी गेट इलाके के पास की थी जिसमें आरोपी ने निक्की यादव का शव 5 दिन से फ्रिज में छिपाकर रखा था. वहीं, मृतका के परिजनों ने आरोपी को सजा-ए-मौत देने की मांग की है. निक्की का अंतिम संस्कार गांव में किया जाएगा। इसके अलावा आरोपी ने हत्या करने के बाद तय तारीख पर 10 फरवरी को शादी कर ली थी।
2018 में हुई थी मुलाकात
आपको बताते चलें कि, 2018 में वह युवती से पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में एक कोचिंग सेंटर में मिला था, जहां वह एसएससी परीक्षाओं की तैयारी के लिए शामिल हुआ था. विशेष पुलिस आयुक्त ने कहा, ‘उस समय निक्की उत्तम नगर में आकाश संस्थान में मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रही थी. दोनों एक ही बस में रोजाना अपने-अपने संस्थान जाते थे और वे दोस्त बन गए और बाद में प्यार हो गया। दिसंबर 2022 में आरोपी की सगाई और दूसरी लड़की के साथ 9 और 10 फरवरी को शादी तय हो गई.’ उन्होंने बताया कि गहलोत ने निक्की को अपनी सगाई या शादी की योजना के बारे में नहीं बताया. किसी तरह उसे इस बारे में पता चला और आरोपी से भिड़ गई और दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। यहां पर आरोपी ने मोबाइल फोन के डेटा केबल की मदद से निक्की का गला घोंट दिया।