/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/delhi-road-news.jpg)
नई दिल्ली। दिल्ली में मॉनसून अभी पूरी तरह से आया ही नहीं है, लेकिन राजधानी की सड़कों की हालात अभी से ही ख़राब होने लगी है। पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी में सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंस गया जिससे इलाके में यातायात प्रभावित हुआ। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार रात हुई। एहतियाती तौर पर घटनास्थल के चारों ओर अवरोधक लगा दिए गए हैं।
सड़क के धंसे हुए हिस्से के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
सड़क के धंसे हुए हिस्से के वीडियो सोशल मीडिया पर हैं। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में 0.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
पुलिस के अनुसार, सड़क धंसने के बाद इलाके में समय पर घेराबंदी कर दी गई और किसी दुर्घटना की सूचना नहीं मिली।
संबंधित विभाग को सूचित कर दिया गया है ताकि मरम्मत करायी जा सके। यातायात विभाग के अनुसार, उसे जनकपुरी में पंखा रोड और मंगोलपुरी से जनकपुरी की ओर आने वाली सड़क पर यातायात जाम की सूचना मिली है।
https://twitter.com/priyarajputlive/status/1676500648567635968?s=20
ये भी पढ़ें :
Mumbai Road Collapsed: मुंबई में सड़क धंसने से कई वाहन फंसे, यहां देखें वीडियो
Taiwan: उप-विदेश मंत्री रॉय चुन ली बोले, ‘आर्थिक नाकेबंदी की संभावना बहुत कम’
Mallikarjun Kharge On Inflation: खरगे ने महंगाई को लेकर सरकार पर साधा निशाना, पढ़ें विस्तार से
Taiwan: उप-विदेश मंत्री रॉय चुन ली बोले, ‘आर्थिक नाकेबंदी की संभावना बहुत कम’
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें