Advertisment

Delhi News: दिल्ली में ऑटो-टैक्सी का सफर हुआ महंगा, देना होगा ज्यादा किराया

author-image
Bansal News
Delhi News: दिल्ली में ऑटो-टैक्सी का सफर हुआ महंगा, देना होगा ज्यादा किराया

Auto and Taxi Fare: दिल्ली के लोगों को महंगाई का बड़ा झटका देते हुए केजरीवाल सरकार ने ऑटो-टैक्सी के दरों में बढ़ोतरी कर दी है। जिसके बाद लोगों को अब दिल्ली में ऑटो और टैक्सी के इस्तेमाल पर ज्यादा किराया देना होगा। गौरतलब है कि इससे पहले 2020 में भी ऑटो-टैक्सी के दरों में बढ़ोतरी हुई थी। जिसके बाद एक बार फिर से ऑटो-टैक्सी के किरायों में बढ़ोतरी की गई है।

Advertisment

बता दें कि दिल्ली सरकार ने ऑटो-टैक्सी के संशोधित किराए को मंजूरी दे दी और इसके लिए जल्द अधिसूचना जारी की जाएगी। अधिसूचना के जारी होते ही दिल्ली में नया किराया लागू हो जाएगा।

बता दें कि पहले शुरूआती 1.5 किमी पर ऑटो में 25 रूपए चार्ज किए जाते थे लेकिन अब 30 रूपए लिया जाएगा। वहीं इसके बाद मीटर डाउन होते ही प्रति किलोमीटर 9.5 रुपये की जगह 11 किलोमीटर का किराया देना होगा। वहीं टैक्सी के लिए किरायों की बात की जाए तो AC या नॉन AC टैक्सियों के शुरुआती 1 किलोमीटर में सामान 40 रूपए किराया देना होगा। इसके बाद नॉन AC के लिए प्रति किलोमीटर 14 रूपए चार्ज की बजाए 16 रूपए चार्ज किए जाएंगे वहीं AC के लिए प्रति किलोमीटर 16 रूपए के बजाय 20 रूपए किराया देना होगा।

https://twitter.com/AHindinews/status/1585999995425402882?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1585999995425402882%7Ctwgr%5E93b5efac91e8f56eef31ee05d3eabcfce0e610df%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi

Advertisment

बता दें कि ऑटो-टैक्सी के किराये बढ़ाने पर कोजरीवाल सरकार का कहना है कि इस फैसले से करीब दो लाख ऑटो रिक्शा और टैक्सी चालकों को राहत मिलेगी। इनको हाल ही में सीएनजी के दाम में बढ़ोतरी की वजह से ज्यादा खर्च उठाना पड़ रहा है।

Delhi News Kejriwal Delhi Govt auto and taxi fare increase in fare
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें