Advertisment

Delhi News: उच्चतम न्यायालय ने जैन की अंतरिम जमानत इस दिन तक बढ़ाई, पढ़ें विस्तार से

author-image
Bansal news
Delhi News: उच्चतम न्यायालय ने जैन की अंतरिम जमानत इस दिन तक बढ़ाई, पढ़ें विस्तार से

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को धनशोधन के एक मामले में चिकित्सकीय आधार पर दी गई। अंतरिम जमानत की अवधि सोमवार को 24 जुलाई तक बढ़ा दी।

Advertisment

न्यायमूर्ति ए. एस. बोपन्ना और न्यायमूर्ति एम. एम. सुंदरेश की पीठ ने जैन की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी को चिकित्सकीय रिपोर्ट अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एस. वी. राजू को सौंपने का निर्देश दिया। संक्षिप्त सुनवाई के दौरान सिंघवी ने कहा कि तीन अस्पतालों ने जैन को सर्जरी कराने का सुझाव दिया है।

उच्चतम न्यायालय ने जैन को 26 मई को चिकित्सकीय आधार पर छह सप्ताह की अंतरिम जमानत देते हुए कहा था कि एक नागरिक को अपने खर्च पर निजी अस्पताल में अपनी पसंद का इलाज कराने का अधिकार है। प्रवर्त निदेशालय ने जैन को उनसे जुड़ी चार कंपनियों के माध्यम से धनशोधन करने के आरोप में पिछले साल 30 मई को गिरफ्तार किया था।

सीबीआई ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत 2017 में जैन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसके बाद एजेंसी ने मामले से जुड़े धन शोधन के मामले में उन्हें गिरफ्तार किया था। सीबीआई द्वारा दर्ज मामले में उन्हें छह सितंबर 2019 को निचली अदालत द्वारा नियमित जमानत दे दी गई थी।

Advertisment

मनी लॉन्ड्रिंग केस में किया गया था गिरफ्तार

सुप्रीम कोर्ट ने आज यानी सोमवार को एक बार फिर सत्येंद्र जैन की अंतरिम जमानत दो हफ्ते के लिए बढ़ा दी गई है। मामले में अगली सुनवाई 24 जुलाई को होनी है। सत्येंद्र जैन एक साल से ज्यादा समय से जेल में बंद रहे। उन्हें मनी लान्ड्रिंग से जुड़े केस को लेकर गिरफ्तार किया गया था। सत्येंद्र जैन की यह गिरफ्तारी पिछले साल 31 मई को हुई थी।

वहीं गिरफ्तारी के बाद से ही सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगड़ने की खबरें सामने आ रही थीं।

ये भी पढ़ें :

OP Soni Arrested: पंजाब के पूर्व डिप्टी CM ओपी सोनी गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला

Advertisment

Bawaal Trailer OUT: पहली बार वरूण-जान्हवी साथ आएगें नजर, सामने आया फिल्म का धांसू ट्रेलर

Akshay Kumar OMG 2 Teaser: भोले बाबा के लुक में नजर खिलाड़ी कुमार, इस दिन रिलीज होगा फिल्म का दूसरा टीजर

Gold Rule: घर में कितनी गोल्ड और ज्वैलरी रख सकते हैं, जानें क्या कहता है इनकम टैक्स नियम और कानून

Advertisment

School Closed News: कल बंद रहेंगे इस राज्य के स्कूल, भारी बारिश के बाद सीएम का बड़ा फैसला, जानें पूरी डिटेल

supreme court Delhi News safdarjung hospital Satyendar Jain Satyendar Jain Interim Bail
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें