Advertisment

Delhi News : किसानो के लिए अच्छी ख़बर ! बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों को मिलेगा मुआवजा

Delhi News : किसानो के लिए अच्छी ख़बर ! बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों को मिलेगा मुआवजा Delhi News : Good news for farmers! Farmers affected by unseasonal rains will get compensation

author-image
Bansal News
Delhi News : किसानो के लिए अच्छी ख़बर ! बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों को मिलेगा मुआवजा

नई दिल्ली ।  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को उन किसानों को मुआवजा दिया, जिनकी फसल पिछले साल अक्टूबर में बेमौसम बारिश के कारण बर्बाद हो गयी थी। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि जनवरी में सरसों की फसल को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए एक सर्वेक्षण जल्द ही शुरु किया जाएगा ताकि मुआवजा तय किया जा सके। केजरीवाल ने कहा कि कोई देश या राज्य अगर किसानों का सम्मान और उनकी मदद नहीं करता है तो वह समृद्ध नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि पंजाब में अभी तक फसलों को हुए नुकसान के लिए किसानों को मुआवजा नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने भुगतान में किसी भी दिक्कत से बचने के लिए मुआवजा तय करने के वास्ते एक आसान फॉर्मूला अपनाया है।

Advertisment

किसानों को मुआवजा राशि का जल्द भुगतान

अगर 70 प्रतिशत से कम नुकसान हुआ है तो 70 फीसदी मुआवजा तय किया गया है और अगर 70 प्रतिशत से अधिक नुकसान हुआ है तो 100 फीसदी मुआवजा तय किया गया है। मुआवजा प्रति एकड़ 20,000 रुपये की दर से तय किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह दिल्ली में किसानों के बेटे और भाई की तरह हैं और उनके लिए उनकी सरकार के दरवाजे हमेशा खुले हैं।दिल्ली में 45,000 किसानों को करीब 55 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया गया है। इन किसानों की फसल पिछले साल अक्टूबर में बेमौसम बारिश के कारण बर्बाद हो गयी थी।राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत और मुख्य सचिव विजय देव ने उम्मीद जतायी कि संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रभावित किसानों को मुआवजा राशि का जल्द से जल्द भुगतान कर दिया जाए।

(Delhi Government दिल्ली सरकार Delhi Farmer Compensation Delhi Farmers Delhi Flood Compensation Delhi Government compensation दिल्ली किसान दिल्ली किसान मुआवजा दिल्ली बाढ़ मुआवजा दिल्ली सरकार मुआवजा"
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें