Advertisment

Delhi News: पुलिस के साथ मुठभेड़ में गैंगस्टर गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार जब्त

Delhi News: पुलिस के साथ मुठभेड़ में गैंगस्टर गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार जब्त Delhi News: Gangster arrested in encounter with police, arms seized in huge quantity

author-image
Bansal News
Datia Unav: दतिया उनाव मामले में बड़ा एक्शन, दो आरोपी गिरफ्तार पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज

नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली में बृहस्पतिवार तड़के कपिल सांगवान गिरोह के 25 वर्षीय एक सदस्य को पुलिस ने संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से भारी मात्रा में हथियार जब्त किये हैं। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। हरियाणा के झज्जर जिले के एक गांव के रहने वाले आरोपी सिद्धार्थ उर्फ सोमवीर को दाहिनी जांघ पर गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को 12 पिस्तौल और 47 कारतूस के साथ पकड़ा गया। हथियारों की यह खेप कथित तौर पर दिल्ली में गिरोह के सदस्यों को दी जानी थी।

Advertisment

प्राथमिक जांच में यह खुलासा हुआ कि आरोपी कपिल सांगवान के गिरोह का सदस्य है, जो अब विदेश में रहता है। पुलिस उपायुक्त (बाहरी दिल्ली) बृजेंद्र कुमार यादव ने बताया कि कादीपुर गांव के नाला रोड के समीप जाल बिछाकर उसे रोका गया। उन्होंने कहा कि वह मोटरसाइकिल पर सवार था। पुलिस दल को देख उसने गोली चला दी और भागने लगा। उसे ऐसा करने से रोकने के लिए कर्मियों ने उसके पैरों को निशाना बनाकर गोलियां चलाई, जिसके बाद एक गोली आरोपी की दाहिनी जांघ पर लगी। उन्होंने बताया कि आरोपी को इलाज के लिए निकट के अस्पताल ले जाया गया और अब वह खतरे से बाहर है।

delhi Delhi News Encounter Delhi police special cell delhi police Delhi encounter Encounter in delhi crime branch arrest gangster in cinema style delhi gangster arrest delhi gangster arrest cctv footage delhi gangster arrest in cinema style delhi gangster arrested delhi police arrest gangster delhi police arrested gangster in film style police arrested gangster in film style viral video delhi police arrested gangster
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें