Advertisment

Delhi News Driving-License Renue Date: अब एक्सपायर नहीं होगा लाइसेंस! परिवहन डॉक्युमेंट के लिए भी दो महीने बढ़ी वैघता की तारीख

Delhi News Driving-License Renue Date: अब एक्सपायर नहीं होगा लाइसेंस! परिवहन डॉक्युमेंट के लिए भी दो महीने बढ़ी वैघता की तारीख Delhi News Driving-License Renue Date: Now the license will not expire! Extended validity date for transport documents by two months

author-image
Preeti Dwivedi
Delhi News Driving-License Renue Date: अब एक्सपायर नहीं होगा लाइसेंस! परिवहन डॉक्युमेंट के लिए भी दो महीने बढ़ी वैघता की तारीख

नई दिल्ली। अगर आपके लायसेंस या गाड़ी संबंधी डॉक्यूमेंट Delhi News Driving-License Renue Date की वैधता इस महीने समाप्त होने वाली है तो आपको टेंशन लेेने की जरूरत नहीं है। जी हां दिल्ली सरकार ने कोरोना Corona Pandemic के इस काल में लोगों को राहत देते हुए इसकी वैधता की डेट बढ़ा दी है। जिसे 30 सितंबर से बढ़ा कर 30 नवंबर कर दिया गया है। दिल्ली सरकार द्वारा निर्णय लिया है कि एक्सपायर हो रहा लाइसेंस (Driving Licence), फिटनेस, परमिट और दूसरी सभी परिवहन डॉक्युमेंट की वैधता की अंतिम तारीख् अब 30 सितंबर न होकर 30 नवंबर होगी। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (Transport Minister Kailash Gehlot) द्वारा यह जानकारी दी गई।

Advertisment

दिल्ली सरकार ने किया फैसला
आम जनता की परेशानियों को देखते हुए लिए गए इस Delhi News Driving-License Renue Date फैसले से लोगों की मुश्किलें कम होंगी। कोरोना के इस दौर में सरकार की कोशिश लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देने की है। ​जिससे भीड़भाड़ को कम किया जा सके। इस नए आदेश का फायदा यह होगा ​कि इस महीने एक्सपायर होने वाले लाइसेंस समेत दूसरी जरूरी डॉक्युमेंट्स अगले दो महीने तक भी वैध रहेंगे। हालांकि अभी केंद्र सरकार की तरफ से डॉक्युमेंट की वैधता अवधि बढ़ाने को लेकर कोई गाइडलाइंस जारी नहीं की गई है। दिल्ली सरकार ने यह अहम फैसला लिया है।

करवा स​कते हैं रिन्यु
जिन्हें लायसेंस बनवाने के बाद रिन्यु करवाना है वे भी इस दौरान ऐसा कर पाएंगे। इतना ही नहीं गाड़ी की फिटनेस करवाने के लिए भी उन्हें पर्याप्त समय मिलेगा। पिछले साल जब कोरोना शुरू हुआ था, उसके बाद से केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक डॉक्युमेंट्स की वैधता बढ़ाई जा रही है। हालांकि इस बार अभी केंद्र की गाइडलाइंस नहीं आई हैं।

पिछले साल फरवरी से बढ़ाई जा रही है तारीख
अधिकारियों का कहना है कि जिन लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस, परमिट और रजिस्ट्रेशन की वैधता 1 फरवरी 2020 के बाद खत्म हो चुकी है। वे 30 नवंबर रिन्युअल करा सकते हैं। लोगों की सुविधा को देखते हुए पिछले साल फरवरी से ही लगातार यह समय सीमा बढ़ाई जाती रही है। इस महीने समाप्त हो रहे लर्निंग और परमानेंट लाइसेंस की वैलिडिटी आने वाले दो महीने तक और जारी रहेगी।

Advertisment

hindi news delhi bansal mp news bansal news today Hindi News Channel MP mp news hindi news in hindi Delhi News bansal mp news today "Driving licence (Delhi Government CM Arvind kejriwal dl driving licence apply online driving licence delhi Driving Licence news driving licence renewal extension Driving Licence renewal news Driving Licence Renewal process extended period of expiring licence Kailash Gehlot transport minister
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें