Delhi News: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने आज (गुरुवार 8 अगस्त) प्रवर्तन निदेशायल के एक अधिकारी (Delhi News) को बीस लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह अधिकारी की प्रवर्तन निदेशालय के हेडक्वॉर्टर में तैनात था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अधिकारी का नाम संदीप यादव है और वह प्रवर्तन निदेशालय में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर तैनात है।
लाजपत नगर से किया गिरफ्तार
मीडिा रिपोर्ट्स के अनुसार आरोपी अधिकारी को सीबीआई ने दिल्ली के लाजपत नगर से गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार मुंबई के एक ज्वैलर ने ईडी के उक्त अधिकारी के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज करवाई थी।
अधिकारी के ईडी हेडक्वॉटर में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर तैनात है। इसी शिकायत के आधार पर सीबीआई ने संजय यादव नाम के इस अधिकारी को 20 लाख रुपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सीबीआई आरोपी ईडी अधिकारी को जल्द ही कोर्ट में पेश करेगी।
पहले भी आ चुका है ऐसा मामला
बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है जब सीबीआई ने किसी ईडी के अधिकारी को गिरफ्तार किया है। इससे पहले साल 2023 अगस्त में सीबीआई ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में दिल्ली के व्यापारी अमन ढल्ल को बचाने के लिए पांच करोड़ रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में ईडी के एक सहायक निदेशक सहित छह अधिकारियों को गिरफ्तार किया था।
ये भी पढ़ें- Waqf Board Amendment Bill: लोकसभा में पेश हुआ वक्फ बोर्ड बिल 2024, ओवैसी ने कहा- आप मुसलमानों के दुश्मन हो
ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi: पाकिस्तान ने राहुल गांधी को तोहफे में भेजे आम, BJP ने कहा- पाक से हैं उनके नापाक रिश्ते