/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/download-2.jpg)
Delhi News: देशभर की ताजातरीन खबरों के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के घर पर शरारती तत्वों द्वारा हमला किया गया है। हमले में घर में लगे सीसीटीवी कैमरे समेत सिक्योरिटी बैरियर तोड़ दिए गए है। बताते चलें कि, आवास के सामने बीजेपी युवा मोर्चा द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने दिया बयान
इस खबर की जानकारी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने अपने ट्वीटर हैंडल पर दी है जिसमें लिखा कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के घर पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर CCTV कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़ दिए हैं. गेट पर लगे बूम बेरियर भी तोड़ दिए हैं।
दिल्ली में मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी के घर पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर CCTV कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़ दिए है. गेट पर लगे बूम बेरियर भी तोड़ दिए है.
— Manish Sisodia (@msisodia) March 30, 2022
भाजपा पर साधा निशाना
इसे लेकर बताते चलें कि, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया के बाद राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने भी ट्वीट किया है। जिसमें उन्होने भाजपा पर निशाना साधा है जिसमें कहा कि, भाजपा के गुंडों द्वारा करा गया हमला बेहद निंदनीय है,पुलिस की मौजूदगी में इन गुंडों ने बैरिकेड तोड़े, सीसीटीवी कैमरा तोड़े। आगे कहा कि, भाजपा वाले अब घटिया राजनीति पर उतर आए है। बताया जा रहा है कि, बीते दिन से बीजेपी मोर्चा द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है जहां पर बता दे कि, हमले के दौरान सीएम आवास के बाहर रंग भी फेंका गया. हमने 50 लोगों को हिरासत में लिया है। फिलहाल मामला अभी शांत है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें