Delhi News: उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में तीन पुलिस कर्मियों पर हमला करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सोमवार रात नौ बजकर करीब 40 मिनट पर पुलिस को सूचना मिली कि झुग्गियों में रहने वाले कुछ लोगों ने पीसीआर कर्मियों पर हमला कर उनकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया है।
यह भी पढ़ें: MP News: सौरभ से बने HUT आतंकी सलीम का जाकिर नाइक कनेक्शन, पिता ने लिखा था केंद्र को पत्र
स्थानीय लोगों ने किया हमला
उत्तर पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) जॉय तिर्की ने बताया कि यह पाया गया कि पीसीआर वैन शास्त्री पार्क के कब्रिस्तान इलाके में पेट्रोल पंप के पास हुए झगड़े की सूचना पर वहां पहुंची थी। उन्होंने बताया कि जब पुलिस कर्मी कुल लोगों को पीसीआर वैन में बिठाकर थाने ले जा रहे थे तभी स्थानीय लोगों ने गाड़ी को घेर लिया और इसे क्षतिग्रस्त किया तथा पुलिस कर्मियों पर भी हमला किया।
यह भी पढ़ें: Monsoon Updates: क्या इस साल देरी से आएगा मानसून! IMD ने जताए ये आने के संकेत
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, घायल कर्मियों की पहचान उपनिरीक्षक पप्पू लाल मीणा, राजकुमार और रोबिन के तौर पर हुई है। सभी को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे गई है। तिर्की ने बताया कि घटना में संलिप्तता के आरोप में अब्दुल खालिद (74), मोहम्मद हसीन (28) और फूल बाबू (25) को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें: IPL 2023: अर्जुन तेंदुलकर को कुत्ते ने काट लिया था, लखनऊ संग मुकाबले से पहले बड़ा खुलासा
कई धाराओं में मामला दर्ज
डीसीपी के मुताबिक, अन्य आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस बाबत आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं में मंगलवार को शास्त्री पार्क थाने में मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें:
Bhopal News: कलियासोत डैम के पास सड़क पार करते दिखे बाघिन -123 के 2 शावक, अलर्ट मोड पर वन विभाग
MP Weather: फिर लौटने वाली है बेमौसम बारिश, एमपी के इन जिलों के लिए यलो अलर्ट