Delhi New CM: देश की राजधानी दिल्ली को अब तक नए मुख्यमंत्री के नाम के ऐलान का इंतजार है। आज 17 फरवरी को होने वाली बीजेपी विधायक दल की बैठक टल गई है। इस बैठक में नए सीएम के नाम पर मंथन होना था। सूत्रों के मुताबिक अब बीजेपी विधायक दल की बैठक 19 या 20 फरवरी को हो सकती है। इस बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाएगा।
सभी विधायकों के साथ मौजूद रहेंगे सातों सांसद
बीजेपी विधायक दल की बैठक में सातों सांसद भी मौजूद रहेंगे। सीएम चुनने के बाद बीजेपी विधायक दल के नेता पार्टी नेताओं के साथ उपराज्यपाल से मिलकर दिल्ली में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
सीएम की रेस में ये नाम
बीजेपी ने चुनाव में अपनी योजना के तहत मुख्यमंत्री का नाम नहीं बताया था। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश से लौटने के बाद पार्टी इस पर महत्वपूर्ण कदम उठाने वाली है। चुनाव रिजल्ट आने के बाद बीजेपी के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं। सीएम पद के लिए विजेंद्र गुप्ता, प्रवेश वर्मा, रेखा गुप्ता, सतीश उपाध्याय, आशीष सूद, पवन शर्मा और अजय महावर के नामों पर चर्चा हो रही है। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी मुख्यमंत्री और उनके सहयोगी मंत्रियों के चयन में कड़े फैसले लेने वाली है।
क्या सांसद को बनाया जाएगा सीएम ?
बीजेपी आलाकमान किसी सांसद को भी मुख्यमंत्री बना सकती है। केंद्रीय राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और उत्तर पूर्वी दिल्ली क्षेत्र के सांसद मनोज तिवारी और नई दिल्ली की सांसद बांसुरी स्वराज के नाम पर चर्चा हो सकती है। वहीं कुछ सूत्र ये कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री जीते हुए विधायकों में से ही किसी एक को बनाया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: IPL 2025 का शेड्यूल जारी, कोलकाता और बेंगलुरु के बीच 22 मार्च को पहला मैच, 25 मई को ईडन गार्डन में फाइनल
इस रणनीति पर विचार कर रही बीजेपी
भाजपा के नेताओं की योजना है कि एक ऐसा मुख्यमंत्री चुना जाए जो पार्टी के अंदर एकता बनाए रखे और जनता की उम्मीदों को भी पूरा करे। जनता ने 10 साल बाद आम आदमी पार्टी को हटाकर भाजपा को चुना है, इसलिए उनकी उम्मीदें भाजपा से हैं। भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में यमुना की सफाई और महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह देने जैसे कई वादे किए हैं, जिन्हें लोग अब पूरा होते देखना चाहते हैं। दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है, इसलिए इससे पहले शपथ ग्रहण होने की संभावना है।
सिवनी में SDO की दबंगई: किसान को कार की डिग्गी में ठूंसा, धक्का-मुक्की करके कहा- ऐसी-तैसी कर दूंगा, अधिकारी सस्पेंड
Seoni SDO Suspend: सिवनी में जल संसाधन विभाग के SDO श्रीराम बघेल ने एक किसान का कॉलर पकड़ा। फिर किसान को जबरन कार की डिग्गी में ठूंसने की कोशिश की। किसान को चेतावनी देते हुए अफसर ने कहा कि तुम अपनी सीमा में रहना। मैं किसी भी हद तक जाऊंगा। तुम्हारी ऐसी-तैसी कर दूंगा। वीडियो सामने आने के बाद SDO को सस्पेंड कर दिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…