Delhi CM Oath Ceremony Date: राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी की नई सरकार जल्द ही बनने जा रही है। नई सरकार की तस्वीर पूरी तरह से साफ हो चुकी है। आम आदमी पार्टी की आतिशी (Delhi CM Oath Ceremony Date) मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी। वहीं, उनके साथ अन्य पांच साथ मंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे।
ये 5 मंत्री भी ले सकते हैं शपथ
सूत्रों की मानें तो, आतिशी के साथ गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज और इमरान हुसैन कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे। वहीं, उनके साथ मुकेश अहलावत भी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेंगे। बता दें कि दिल्ली के उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा और आतिशी द्वारा नई सरकार बनाने का दावा पेश करने का पत्र राष्ट्रपति को भेज दिया गया है।
21 सितंबर का प्रस्ताव सरकार को दिया
आपको बता दें कि, आतिशी ने आम आदमी पार्टी के विधायक दल का नया नेता चुने जाने के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात करके दिल्ली में सरकार बनाने का दावा पेश किया था। उपराज्यपाल ने नई सरकार के शपथ ग्रहण के लिए 21 सितंबर की तारीख का प्रस्ताव सरकार को दिया है।
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले में जमानत पर जेल से बाहर आ चुके हैं और बाहर आते ही उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी थी। केजरीवाल ने इस्तीफे का ऐलान करते हुए यह भी कहा था कि अब जनता की अदालत में जाऊंगा और उसका फैसला आने तक मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा। केजरीवाल के इस्तीफे के बाद आतिशी ने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया था।
उपराज्यपाल सचिवालय में हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह
वहीं, उपराज्यपाल की तरफ से एक दिन पहले ही नई सरकार के शपथ ग्रहण के लिए 21 सितंबर की तारीख का प्रस्ताव राष्ट्रपति को भेजा जा चुका है। शपथ ग्रहण उपराज्यपाल सचिवालय में होगा। वहीं, अगर आम आदमी पार्टी इसके लिए किसी और स्थान का प्रस्ताव उपराज्यपाल के समक्ष रखती है तो वहां भी आयोजन को करवाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- बिहार के नवादा में दबंगों ने दलितों के 80 घरों में लगाई आग: पुलिस ने 15 आरोपी पकड़े, राहुल गांधी ने NDA सरकार को घेरा