/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Vik19AhT-image-889x559-6.webp)
हाइलाइट्स
- दिल्ली-एनसीआर को PM मोदी 11000 करोड़ की सौगात
- कहा हम फाइलों में नहीं जमीन पर करते हैं काम
- इन परियोजनाओं से दिल्लीवासियों को जाम से राहत
Dwarka Expressway: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में 11,000 करोड़ की लागत से बनी द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway) और अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (UER-2) का उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं से दिल्लीवासियों को जाम से राहत, यात्रा समय में कमी और प्रदूषण घटाने में मदद मिलेगी।
दिल्ली को मिला विकास का नया तोहफा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में दो बड़ी सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन किया। लगभग 11,000 करोड़ रुपये की लागत वाली इन परियोजनाओं में द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway) का दिल्ली खंड और अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (Urban Extension Road-2) शामिल हैं। इनका उद्देश्य राजधानी को जाम और प्रदूषण से राहत दिलाना और कनेक्टिविटी को और मजबूत करना है। इस अवसर पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari), दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने मुंडका में रोड शो किया और लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं, द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली खंड और शहरी विस्तार सड़क-II (UER-II) का उद्घाटन किया।
(सोर्स: डीडी न्यूज़) pic.twitter.com/WegK9AKaTN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 17, 2025
पीएम मोदी ने बताया ऐतिहासिक दिन
पीएम मोदी ने कहा कि "आज दिल्ली विकास की क्रांति की साक्षी बनी है। द्वारका एक्सप्रेसवे और यूईआर-2 से न केवल दिल्ली बल्कि पूरे एनसीआर (NCR) को फायदा मिलेगा। दफ्तर, फैक्ट्री या व्यवसाय के लिए आना-जाना आसान होगा। किसान और व्यापारी भी इससे लाभान्वित होंगे।"उन्होंने यह भी बताया कि अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 को बनाने में कचरे के पहाड़ों से निकाले गए लाखों टन मलबे का इस्तेमाल किया गया है। यह प्रोजेक्ट न केवल ट्रैफिक सुगम करेगा बल्कि "ग्रीन दिल्ली - क्लीन दिल्ली" के विजन को भी मजबूत बनाएगा।
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi recieves a grand welcome by supporters before the inauguration of two major National Highway projects-- the Delhi section of the Dwarka Expressway and the Urban Extension Road-II (UER-II).
(Source: DD News) pic.twitter.com/wrGIVaBbS5
— ANI (@ANI) August 17, 2025
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कही बड़ी बात
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इन परियोजनाओं को "गेम-चेंजर" बताते हुए कहा कि अब सिंघू बॉर्डर से आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport) तक का सफर केवल 40 मिनट में पूरा होगा। इससे आउटर और इनर रिंग रोड पर दबाव कम होगा और प्रदूषण घटेगा। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ऐसे दूरदर्शी नेता हैं जिनकी सोच में हर नागरिक और हर प्रदेश शामिल है।
यह भी पढ़ें: Bjp Minister Dayashankar Singh: BSP विधायक और BJP के मंत्री में बोला बोली तेज, दयाशंकर बोले उमाशंकर के पिता बेचते थे तेल
https://twitter.com/ANI/status/1956987730119761983
https://twitter.com/ANI/status/1956984950365823416
हरियाणा के लिए भी बड़ी सौगात
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि यह दिन उत्तर भारत के विकास के लिए ऐतिहासिक है। यूईआर-2 (UER-2) दिल्ली-एनसीआर को एनएच-44, एनएच-9 और एनएच-48 जैसे राष्ट्रीय राजमार्गों से जोड़ेगा। इससे उद्योग और व्यापारिक गतिविधियों में तेजी आएगी और लंबी दूरी की यात्राएं आसान होंगी।
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi interacts with the construction workers of the Delhi section of the Dwarka Expressway and the Urban Extension Road-II (UER-II).
PM Modi will shortly inaugurate both National Highway projects worth a combined cost of nearly Rs 11,000… pic.twitter.com/WqymANzpuP
— ANI (@ANI) August 17, 2025
Elvish Yadav VS Bhau Gang: यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर किसने कराई फायरिंग, सोशल मीडिया के लोगों को भी वॉर्निंग
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/बड़ी-खबर-15-750x472.webp)
Elvish Yadav VS Bhau Gang: यूट्यूबर एल्विश यादव (YouTuber Elvish Yadav) के घर पर भाऊ गैंग (Bhau Gang) के नाम से फायरिंग की गई। गैंग ने दीवार पर लिखा कि एल्विश ने सट्टा एप (Betting App) का प्रमोशन कर कई घर बर्बाद किए हैं। साथ ही बाकी सोशल मीडिया क्रिएटर्स (Social Media Creators) को भी वॉर्निंग दी गई है। घटना से इलाके में दहशत फैल गई और पुलिस जांच में जुट गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें