Advertisment

दिल्ली: NCERT का बड़ा फैसला, कोर्स से हटे मुगल, किताबों में शामिल हुआ महाकुंभ

author-image
Bansal news

दिल्ली: NCERT का बड़ा फैसला, कोर्स से हटे मुगल, किताबों में शामिल हुआ महाकुंभ

Advertisment

NCERT के नए कोर्स में अब मुगल और दिल्ली सल्तनत के चैप्टर नहीं मिलेंगे... इनकी जगह नई किताबों में महाकुंभ को जोड़ा गया है... ये बदलाव दिल्ली की NCERT के नए कोर्स में किया गया है यह कक्षा 7वीं की किताबों में किया गया है... पुस्तकों से मुगल और दिल्ली सल्तनत के चैप्टर्स हटा दिए गए हैं... नए कोर्स में भारतीय राजवंश, पवित्र भूगोल, महाकुंभ और सरकारी योजनाओं पर जोर दिया गया है... NCERT के अधिकारियों का कहना है कि ये पाठ्यपुस्तक का पहला हिस्सा है और दूसरा हिस्सा आने वाले महीनों में जारी किया जाएगा... 2022-23 में भी NCERT ने मुगल और दिल्ली सल्तनत पर आधारित हिस्सों को हटाने का फैसला किया गया है...

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें