Advertisment

Delhi Murder Case: होली के मौके पर 5 लोगों की निर्मम हत्या ! बड़ी खबर

दिल्ली में होली के मौके पर बुधवार को अलग-अलग मामलों में पांच लोगों की हत्या कर दी गयी। एक मामले में 32 वर्षीय व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

author-image
Bansal News
Delhi Murder Case: होली के मौके पर 5 लोगों की निर्मम हत्या ! बड़ी खबर

नई दिल्ली।  दिल्ली में होली के मौके पर बुधवार को अलग-अलग मामलों में पांच लोगों की हत्या कर दी गयी। एक मामले में 32 वर्षीय व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या के ये मामले पुलिस के बाहरी, दक्षिणी और पश्चिमी जिलों में सामने आए हैं। दक्षिण दिल्ली के महरौली इलाके में 32 वर्षीय व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

Advertisment

गोलीबारी कर की हत्या 

पुलिस ने मृतक की पहचान मूल रूप से बिहार के खगड़िया के रहने वाले बृजेश कुमार के रूप में की है। पुलिस ने इस मामले में तीन नाबालिग समेत पांच लोगों को पकड़ा है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि दूसरे मामले में दक्षिणी दिल्ली के आया नगर इलाके में एक व्यक्ति की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। उन्होंने बताया कि बुधवार शाम 7 बजकर 58 मिनट पर सूचना मिली कि आया नगर के बाबा मोहल्ला स्थित एक मकान पर पांच गोलियां चलाई गईं, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। पीड़ित सुरेंद्र अपने घर के बगल में एक छोटी सी किराना दुकान चलाता था।

दो लोगों को पीटकर मारा

उधर, पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग में 34 वर्षीय व्यक्ति को एक दुकान के बाहर ठेले पर बैठने को लेकर कथित तौर पर दो लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला। मृतक की पहचान विकास चंद्रा के रूप में हुई है। वहीं, मुंडका में आपसी विवाद में दो लोगों की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि झगड़ा फ्रेंड्स एन्क्लेव निवासी सोनू और अभिषेक के बीच हुआ था। इस मामले में मृतकों की पहचान सोनू और नवीन के रूप में हुई है।

delhi murder Delhi News delhi police Delhi crime Delhi Murder murder case Murder In Delhi Delhi Murder News delhi double murder delhi girl murder delhi murder case shraddha murder case delhi mehrauli murder case delhi shraddha murder case mehrauli murder case sharadha murder case delhi shraddha murder delhi girl murder case recent murder case in delhi nikki yadav murder nikki murder case delhi nikki yadav murder case girlfriend murder
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें