Advertisment

Delhi Murder Case: वैलेंटाइन पर प्यार को तार-तार करने वाली खबर ! लड़की की हत्या कर ढाबे के फ्रिज में छुपाया

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर श्रद्धा जैसा हत्याकांड दोहराया है जहां पर लड़के ने लड़की की लाश को ढाबे के फ्रिज में छुपा दिया गया था।

author-image
Bansal News
Delhi Murder Case: वैलेंटाइन पर प्यार को तार-तार करने वाली खबर ! लड़की की हत्या कर ढाबे के फ्रिज में छुपाया

Delhi Murder Case: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर राजधानी दिल्ली में एक बार फिर श्रद्धा जैसा हत्याकांड दोहराया है जहां पर लड़के ने लड़की की लाश को ढाबे के फ्रिज में छुपा दिया गया था। जिसका खुलासा आज वैलेंटाइन डे के मौके पर हुआ है।

Advertisment

जानें क्या है पूरी खबर 

आपको बताते चलें कि, यह घटना बाबा हरिदास नगर थाना क्षेत्र से सामने आई है जहां पर वेलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी की सुबह सूचना मिली कि मित्रांव गांव के बाहरी इलाके में एक ढाबे पर युवती की लाश मिली है। बताया जा रहा है कि, एक डाबे में एक युवती की हत्या कर शव छिपा दिया गया है. पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर लिया. मित्रांव गांव के रहने वाले आरोपी साहिल गहलोत को पुलिस ने पकड़ लिया और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

delhi delhi police दिल्ली दिल्ली पुलिस girl murder delhi murder case दिल्ली मर्डर केस Daba Mitraon Village डाबा मित्रांव गांव लड़की मर्डर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें