MCD Elections: नगर निगम चुनावों का ऐलान हो गया है। आज चुुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर चुनावी कार्यक्रम जारी करेंगा। देश की राजधानी दिल्ली से में नगर निगमों के चुनाव का बिगुल बजने वाला है। चुनाव आयोग आज शाम 5 बजे चुनाव की तारीखों की घोषणा करेंगा। चुनाव आयोग आज शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले दिल्ली में नगर निगम चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। खबरों के अनुसार चुनाव की घोषणा के बाद मतदान से लेकर मतगणना तक की सभी प्रक्रिया 30 दिन में पूरी करने की तैयारी है। माना जा रहा है कि अगले महीने अप्रैल के दूसरे सप्ताह में चुनाव संपन्न कराए जा सकते है।
बता दें कि चुनाव आयोग चुनाव से संबंधित सभी जरूरी कार्यों के टेंडर जारी कर चुका है। वही तीनों एमसीडी की 272 सीटों पर चुनाव कराने के लिए नियुक्ति संबंधी आदेश भी जारी किए जा चुके है। हर विधानसभा के लिए एक-एक रिटर्निंग ऑफिसर यानी 70 एसडीएम को आरओ के रूप में नियुक्त किया जा चुका है। यह भी बता दें कि राज्य चुनाव आयोग की ओर से प्रत्याशियों के चुनावी खर्चें की अधिकतम सीमा को भी बढ़ा दिया गया है। अब प्रत्याशी अधिकतम 8 लाख रुपए खर्च कर सकता है।