Advertisment

Delhi News: दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने पकड़े BJP विधायक के पैर, वायरल हुई तस्वीर, जानें क्या है पूरा मामला

Delhi News: दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने पकड़े BJP विधायक के पैर, वायरल हुई तस्वीर, जानें क्या है पूरा मामला

author-image
BP Shrivastava
Delhi News:

Delhi News: दिल्ली में बस मार्शल्स की नौकरी के मुद्दे को लेकर सियासत गर्माई हुई है। एलजी (Vinay Kumar Saxena) से आदेश कराने के लिए दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता के पैर पकड़ लिए और सीएम आतिशी उनकी कार में जाकर बैठ गईं। जिससे उन्हें लेकर एलजी के पास जाया जा सके और बस मार्शल्स की नौकरी बहाली के प्रस्ताव को मंजूर कराए जाए। बताते हैं आम आदमी पार्टी अपने प्लान में सफल भी हो गई और बीजेपी के विधायकों को लेकर एलजी साथ बैठक भी हुई, लेकिन वहां पहुंच कर बीजेपी विधायकों के एलजी से बस मार्शल्स की बहाली को लेकर कुछ नहीं कहा। जिससे बस मार्शल्स की बहाली का मामला तो लटक गया, लेकिन सियासी ड्रामे में आप की झांकी जम (Delhi News) गई।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1842561240478191675

इससे पहले दिल्ली की आतिशी सरकार ने मार्शल्स की नियुक्ति को लेकर कैबिनेट नोट पास किया है। नोट में मार्शल्स को तुरंत बहाल करने की मांग की गई है। इस बीच आम आदमी पार्टी ने कहा कि बस मार्शलों की बहाली के लिए आप किसी भी हद तक जा सकती (Delhi News) है।

X आप ने क्या लिखा?

https://twitter.com/AamAadmiParty/status/1842505601215234455

आम आदमी पार्टी की तरफ से X पर लिखा, "बस मार्शलों की बहाली के लिए किसी भी हद तक जाएगी पार्टी। बताते हैं आम आदमी पार्टी बस मार्शलों की बहाली के लिए जब एलजी हाउस जानें से बचकर भाग रहे थे बीजेपी के विधायक तो मंत्री सौरभ भारद्वाज ने पकड़ लिए उनके पैर पकड़ लिए। कठिन संघर्ष के बाद आखिर बीजेपी के विधायकों को एलजी हाउस ले जाया जा सका।"

इधर, बस मार्शल्स की नौकरी के मुद्दे पर दिल्ली सचिवालय में बैठक हुई। जिसमें सीएम आतिशी और दिल्ली सरकार के मंत्रियों के साथ बीजेपी विधायक भी शामिल हुए। बैठक में बस मार्शल्स भी मौजूद (Delhi News) थे।

Advertisment

'एलजी के पास जाने को बीजेपी के विधायक तैयार नहीं'

इससे पहले बस मार्शल्स ने बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता से पूछा, एलजी के यहां प्रस्तावित मीटिंग के लिए क्यों नहीं आए। सीएम आतिशी ने कहा पूरी कैबिनेट बैठक में थी। अभी बैठक में ही मार्शल्स की नियुक्ति के लिए कैबिनेट नोट लाया जाएगा। कैबिनेट नोट लेकर एलजी विनय सक्सेना के पास सभी मंत्री और विधायक जाने को तैयार हैं, लेकिन बीजेपी विधायक फिलहाल एलजी के पास जाने को तैयार नहीं (Delhi News) हैं।

https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1842520206565933396

ये भी पढ़ें: नवरात्रि में खिल गए लाड़ली बहनों के चेहरे: CM मोहन यादव ने सिंगल क्लिक से ट्रांसफर की योजना की राशि! 

सीएम आतिशी ने कहा- हमने अपना काम कर दिया, अब एलजी को ही आदेश करना है

सीएम आतिशी ने कहा, बीजेपी डेलीगेशन ने कल समय मांगा था मैंने दिया। आज सुबह साढ़े दस बजे से बैठक हुई। नियुक्ति के सारे अधिकार एलजी के पास हैं। हमने कहा जो निर्णय हमें लेने हैं वो हम लेंगे, लेकिन बीजेपी एलजी से फैसला दिलाए। हमने इमरजेंसी मीटिंग भी बुलाई, कैबिनेट नोट भी तैयार किया। मुश्किल से बीजेपी के विधायक एलजी के पास हमारे साथ पहुंचे, लेकिन किसी ने भी एलजी से कुछ नहीं कहा। आतिशी ने कहा, कैबिनेट को जो कुछ करना था वह हमने कर दिया। अब बॉल एलजी के पाले में हैं यानी उन्हें ही आदेश करना है। यहां बता दें, दिल्ली के एलज विनय कुमार सक्सेना बीजेपी की पार्टी से ही हैं अब बीजेपी विधायक ही उनसे मामले में कुछ कहने का तैयार नहीं हैं। इससे साफ हो गया है कि बस मार्शल्स की बहानी और मांगों पर एलजी को ही फैसला लेना है। इस पूरे ड्रामे से बीजेपी विधायक और एलजी खलनायक सिद्ध हो रहे (Delhi News) हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें: Haryana Jammu Kashmir Exit Poll: हरियाणा और जम्मू कश्मीर में किसकी बनेगी सरकार, क्या कह रहे हैं एग्जिट पोल

bjp Delhi Hindi News Delhi News AAP आप दिल्‍ली न्‍यूज बीजेपी आम आदमी पार्टी delhi politics Saurabh Bhardwaj lg दिल्ली राजनीति Atishi Vinai Kumar Saxena सौरभ भारद्वाज issue of jobs of bus marshals bjp mla vijender gupta Saurabh Bhardwaj held feet of BJP MLA सीएम आतिशी मार्लेना विजेंद्र गुप्ता एलजी विनय कुमार सक्सेना
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें