Delhi Metro Yellow Line: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर राजधानी दिल्ली में आज येलो लाइन पर चलने वाली मेट्रो देरी से चल रही है जहां पर येलो लाइन (Yellow Line) पर कश्मीरी गेट (Kashmiri Gate) और केंद्रीय सचिवालय के बीच मेट्रो आज नहीं चलने वाले और दफ्तर जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है।
डीएमआरसी ने किया ट्वीट
आपको बताते चलें कि, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने इसकी जानकारी देने के लिए एक ट्वीट भी किया है, जहां पर पूरी दिल्ली में मेट्रो का जाल बिछा हुआ है. येलो लाइन मेट्रो हुड्डा सिटी सेंटर से एम्स, दिल्ली हाट- आईएनए, राजीव चौक, चांदनी चौक, कश्मीरी गेट, आजादपुर और रोहिणी जैसे तमाम स्टेशनों से होते हुए समयपुर बादली तक जाती है। जिसके चलते बड़ी संख्या में लोग डेली अपडाउन करते है। यहां पर बता दें कि, दिल्ली से गुरुग्राम जाने वाले अधिकतर लोग दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन का इस्तेमाल करते हैं. हर दिन नौकरी के लिए बड़ी संख्या में लोग दिल्ली से गुरुग्राम जाते हैं।
कब होगा पूरा मेट्रो फेज-4 नेटवर्क का निर्माण?
बता दें कि कि दिल्ली मेट्रो को दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों की लाइफ लाइन माना जाता है। राजधानी की भागदौड़ भरी जिंदगी में मेट्रो ही लोगों का सहारा है। अच्छी खबर ये है कि दिल्ली मेट्रो फेज-4 नेटवर्क पर कार्य तेजी से हो रहा है. जब इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा तब लोगों का इंटरचेंज में लगने वाला समय बच जाएगा।