नई दिल्ली। हरियाणा के गुरुग्राम में येलो लाइन पर हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन (HUDA City Centre Metro station) का नाम बदलकर गुरुग्राम सिटी सेंटर कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, सभी आधिकारिक दस्तावेजों, साइनेज, घोषणाओं आदि में नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और धीरे-धीरे इसे बदला जाएगा।
इस परियोजना को हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन लिमिटेड पूरा करेगा, जिसे केंद्र और हरियाणा सरकार की 50-50 प्रतिशत साझेदारी के साथ स्पेशल परपज वेहिकल के रूप में स्थापित किया जाएगा। इस नई लाइन के साथ द्वारका एक्सप्रेस वे तक (बसाई गांव से) एक ब्रांच लाइन (स्पर लाइन) को भी जोड़ा जाएगा।
कुल 27 स्टेशन होंगे नई
आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के अनुसार नई लाइन में कुल 27 स्टेशन होंगे। इस लाइन पर मेट्रो ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 80 किलोमीटर प्रति घंटा होगी, जबकि औसत स्पीड 34 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। पूरा प्रोजेक्ट सतह से ऊपर यानी एलिवेटेड ट्रैक पर होगा और इसे चार साल में पूरा किया जाएगा।
ये भी पढ़ें :
Guru Purnima 2023: विश्व का पहला गुरुकुल, जहां भगवान नारायण “श्री कृष्ण” ने प्राप्त किया ज्ञान
Morena News: मुरैना में बाल सुधार गृह से आठ कैदी फरार, तालाश में जुटी पुलिस
Kasganj News: रेलवे ट्रैक पर चलती मालगाड़ी के नीचे 30 सेकेंड तक लेटी रही महिला, जानिए फिर क्या हुआ
Bhopal Metro: मेट्रो का मॉक अप आया भोपाल, 25 सितंबर तक मेट्रो के ट्रायल का टार्गेट निर्धारित