Advertisment

Delhi Metro QR Code: मेट्रो यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी ! अब QR कोड से मिलेगी ट्रेन में एंट्री

आप यात्रा  QR कोड की मदद से सफर कर सकते हैं। जी हां जल्द ही यात्रियों को यात्रा के लिए डिजिटल टिकट की व्यवस्था मिलेगी।

author-image
Bansal News
Delhi Metro QR Code: मेट्रो यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी ! अब QR कोड से मिलेगी ट्रेन में एंट्री

Delhi Metro QR Code : राजधानी दिल्ली में ट्रेन सेवा का नेटवर्क बड़ा ही वृहत है जहां पर दिल्ली मेट्रो राजधानी की लाइफलाइन कहलाती है ऐसे में मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को खुशखबरी मिलने वाली है जी हां अब यात्रा के लिए घंटों लाइन में खड़े रहने के बजाय या टोकन के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। यहां पर आप यात्रा  QR कोड की मदद से सफर कर सकते हैं। जी हां जल्द ही यात्रियों को यात्रा के लिए डिजिटल टिकट की व्यवस्था मिलेगी।

Advertisment

जान लें पूरी व्यवस्था

यहां पर बात करे तो, मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियो को यात्रा में एंट्री के लिए ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा। इसके लिए अगर आप  QR बेस्ड पेपर टिकट लेते हैं तो आपको स्टेशन से टिकट जारी किया जाएगा जो केवल वही स्टेशन के लिए वैलिड रहेगा। इसके अलावा यहां पर और किसी स्टेशन के लिए यात्रियों को एंट्री नहीं मिलेगी। यहां पर इस टिकट व्यवस्था में यह भी लागू होगा कि, टिकट लेने के 60 मिनट के अंदर स्टेशन में एंटर करना होगा, इसके बाद अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। इसके अलावा वह टिकट यात्री के लिए मान्य नहीं होगा, और ना ही इसका रिफंड मिलेगा। इस टिकट के लिए आपको करना होगा कि, एंट्री के लिए मोबाइल से क्यूआर कोड स्कैन करना होगा वही पर स्कैन करते ही मेट्रो में एंट्री और एग्जिट के दरवाजे तुरंत खुल जाएंगे. इसके लिए आपको QR बेस्ड पेपर टिकट को पास में रखना जरूरी होगा।

जानिए कहां-कहां मिल रही सुविधा

आपको बताते चले कि, यहां पर इस टिकट सुविधा की व्यवस्था फिलहाल ट्रायल के तौर पर कुछ स्टेशनों पर शुरू की गई है। जहां पर क्यूआर आधारित पेपर टिकट जारी करने के लिए टिकट वेंडिंग मशीन (टीवीएम) के कई स्टेशनों पर लगाए जा रहे हैं। जिसका फायदा यह होगा कि, जून के अंत तक पूरे नेटवर्क के सभी एएफसी गेटों को क्यूआर कोड के अनुरूप बनाने का भी लक्ष्य है।आपको बता दें कि, DMRC ने 8 मई 2023 से सभी लाइनों पर QR कोड आधारित पेपर टिकट का ऑप्शन शुरू किया है।

Delhi Metro QR Code Metro Ticket
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें