/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Website-Thumb-011-69-1.jpg)
AIMIM Have one seat: राजधानी दिल्ली में नगर निगम के चुनावो का दौर जहां पर जारी है वहीं पर आप और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर चल रही है तो वहीं पर कांग्रेस एक बार फिर फिसड्डी होने लगी है। इधर अब तक के चुनाव परिणाम के रुझान की बात की जाए रुझान में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन की पार्टी सिर्फ एक सीट से आगे चल रही है. औवेसी की पार्टी दिल्ली के ब्रजपुरी वार्ड से आगे चल रही है।
जानेंबृजपुरी सीट के बारे में
यहां पर आपको बताते चलें कि, 245 बृजपुरी दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में महिला वार्ड के लिए आरक्षित सीट है. यह उत्तर पूर्वी दिल्ली जिले और मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र और दिल्ली के उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है। वहीं पर महिला आरक्षित सीट होने के नाते यहां 5 राजनीतिक दलों ने अपनी महिला दावेदारों को टिकट दिया है. बृजपुरी वार्ड से आम आदमी पार्टी ने आफरीन नाज को टिकट दिया है. तो वहीं एआईएमआईएम ने अपनी महिला उम्मीदवार सितारा को बृजपुरी से टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है। परिसीमन रिपोर्ट के अनुसार, बृज पुरी वार्ड की कुल जनसंख्या 63 हजार 40 है, जिसमें से 4,075 अनुसूचित जाति के हैं जो वार्ड की कुल जनसंख्या का लगभग 6.46% है.
चुनाव आयोग की अपडेट
चुनाव आयोग के अनुसार एआईएमआईएम की पार्टी नगर निकाय के चुनाव में 0.53 प्रतिशत वोट शेयर के साथ आगे चल रही है. हालांकि स्वतंत्र उम्मीदवारों में से एक प्रत्याशी ने जीत हासिल की है.परिसीमन के पहले बृजपुरी पूर्वी दिल्ली नगर निगम के का हिस्सा था
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें