Advertisment

Delhi MCD Mayor: मेयर चुनाव से पहले दो पार्षद AAP में हुए शामिल ! पार्टी हुई और मजबूत

author-image
Bansal News
Delhi MCD Mayor: मेयर चुनाव से पहले दो पार्षद AAP में हुए शामिल ! पार्टी हुई और मजबूत

Delhi MCD Mayor: दिल्ली के नगर निगम चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी को जहां बड़ा बल मिला है वहीं पर हाल ही में ही कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है जिसमें कांग्रेस के दो पार्षद आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए है तो वहीं पर मेयर चुनाव से पहले आप के हिस्से में खुशखबरी आई है।

Advertisment

इन पार्षदों ने छोड़ी कांग्रेस 

आपको बताते चलें कि, मुस्तफाबाद से पार्षद सबिला बेगम और ब्रिजपुरी से पार्षद नाज़िया खातून ने शुक्रवार (9 दिसंबर) को आप (AAP) ज्वाइन कर ली है। इसे लेकर आप के प्रभारी र्गेश पाठक ने बताया कि कांग्रेस के दो पार्षद आप में शामिल हो गए हैं. मेयर चुनाव के लिए आप और मजबूत हो गई है। जल्द ही हमारी पार्टी का मजबूत मेयर चुना जाएगा। माना जा रहा है कि, अली मेंहदी भी आप ज्वाइन कर रहे हैं. वे दिल्ली कांग्रेस के उपाध्यक्ष और अल्पसंख्यक विभाग के चैयरमेन भी रह चुके हैं. अली मेहंदी मुस्तफाबाद से कांग्रेस के पूर्व विधायक अली हसन मेहंदी के बेटे हैं।

कुछ दिनों में सामने आएगा नया मेयर

आपको बताते चलें कि, दिल्ली नगर निगम के लिए आप पार्टी का नया मेयर जल्द चुना जाएगा जिसमें ये मेयर 5 साल के कार्यकाल के लिए होगा। बताते चलें कि, कुल 250 निगम सीटों में से आम आदमी पार्टी ने 134 सीटों पर जीत हासिल की थी. जबकि बीजेपी ने 104 सीटों पर जीत दर्ज की. कांग्रेस को 9 सीटें मिली और 3 पर अन्य की जीत हुई है।

Congress कांग्रेस delhi AAP आप दिल्ली mcd election एमसीडी चुनाव mcd mayor Ali Mehendi Delhi AAP News Nazia Khatoon Sabila Begum अली मेहंदी एमसीडी मेयर दिल्ली आप न्यूज नाजिया खातून सबिला बेगम
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें