Advertisment

Delhi MCD Mayor Election LIVE: आज नहीं चुना जाएगा दिल्ली का मेयर ! आप-भाजपा के पार्षदों की तगड़ी हाथापाई, नई तारीख होगी तय

दिल्ली मेयर चुनाव के लिए मतदान शुरू होने से पहले AAP और भाजपा पार्षदों के बीच हंगामे के चलते MCD सदन स्थगित कर दिया गया है।

author-image
Bansal News
Delhi MCD Mayor Election LIVE: आज नहीं चुना जाएगा दिल्ली का मेयर ! आप-भाजपा के पार्षदों की तगड़ी हाथापाई, नई तारीख होगी तय

Delhi MCD Mayor Election LIVE: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी दिल्ली से सामने आ रही है जहां पर दिल्ली मेयर चुनाव के लिए मतदान शुरू होने से पहले AAP और भाजपा पार्षदों के बीच हंगामे के चलते MCD सदन स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि, MCD के मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समति के लिए छह सदस्यों के चुनाव में बड़ा हंगामा हो गया जिसमें आप पार्षदों का हंगामा हो गया है। बता दे कि, बीजेपी के 10 पार्षदों को मनोनीत करने पर हंगामा हुआ है। आपको बताते चलें कि,  बहुमत न होने बाद भी भाजपा चुनावी मैदान में उतरी है तो वहीं पर कांग्रेस ने मेयर चुनाव में शामिल नहीं होने का फैसला किया है।

Advertisment

जानें क्या है पूरा मामला

दिल्ली में शुक्रवार को नवनिर्वाचित दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की पहली बैठक में उपराज्यपाल वी के सक्सेना द्वारा 10 ‘एल्डरमैन’ (मनोनीत पार्षद) की नियुक्ति को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पार्षद आपस में भिड़ गए। बैठक की शुरुआत भाजपा पार्षद सत्य शर्मा को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के महापौर और उप महापौर पद के चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी के रूप में शपथ दिलाने के साथ हुई। शर्मा के ‘एल्डरमैन’ मनोज कुमार को शपथ लेने के लिए आमंत्रित करने पर ‘आप’ के विधायक और पार्षद विरोध करने लगे। कई विधायक और पार्षद नारे लगाते हुए सदन में आसन के करीब पहुंच गए। इसके बाद भाजपा पार्षदों ने ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी ‍शुरू कर दी। जवाब में ‘आप’ के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ नारे लगाए।

आप ने लगाया आरोप

‘आप’ ने आरोप लगाया कि सक्सेना ने उन भाजपा नेताओं को ‘एल्डरमेन’ नियुक्त किया है, जिन्हें नागरिक मुद्दों में विशेषज्ञता हासिल नहीं है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी बृहस्पतिवार को सक्सेना को लिखे पत्र में इस मुद्दे पर अपना विरोध दर्ज कराया था। एमसीडी में 250 निर्वाचित पार्षद शामिल हैं। दिल्ली में भाजपा के सात लोकसभा सांसद और ‘आप’ के तीन राज्यसभा सदस्य तथा दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष द्वारा नामित 14 विधायक भी महापौर और उप महापौर पद के लिए होने वाले चुनावों में हिस्सा लेंगे। स्थायी समिति के छह सदस्य भी चुने जाएंगे। नौ पार्षदों वाली कांग्रेस ने मतदान में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है। बैठक एमसीडी मुख्यालय ‘सिविक सेंटर’ इमारत में चल रही है और वहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

इन उम्मीदवारों में होगा तगड़ा मुकाबला

आपको  बताते चलें कि, आज के चुनाव में दिल्ली के महापौर या मेयर पद के लिए आप आदमी पार्टी से शैली ओबेरॉय तो वहीं पर BJP की ओर से रेखा गुप्ता मैदान में उतरे है। आपको बताते चलें कि, डिप्टी मेयर के लिए AAP ने मोहम्मद इकबाल और कमल बागड़ी को BJP ने उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि, आज के चुनाव में चुनाव के लिए कलर कोड तय किया गया है। वाइट, ग्रीन और पिंक रंग के बैलेट पेपर का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें मेयर के लिए वाइट बैलेट पेपर से वोट डाले जाएंगे। डिप्टी मेयर चुनाव के लिए ग्रीन बैलट पेपर और स्टैंडिंग कमेटी के मेंबर्स के लिए पिंक बैलेट पेपर का यूज होगा।

Advertisment

आप ने किया जीत का दावा

यहां पर सीएम केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी ने दावा किया है दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि दिल्ली की लोगों ने आम आदमी पार्टी को समर्थन दिया है। जनता का सम्मान करते हुए हम मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति का चुनाव नहीं लड़ेंगे। AAP को बहुमत मिला है तो केजरीवाल अपना मेयर बनाएं और दिल्ली की जनता की सेवा करें।

भाजपा के क्या है गणित

आपको बताते चलें कि, मेयर के चुनाव में 273 मेंबर्स वोट डालेंगे। बहुमत के लिए 133 का आंकड़ा चाहिए। AAP के पास 134 पार्षद हैं। इसके अलावा 3 राज्यसभा सांसद भी हैं। इस चुनाव में 250 पार्षदों के साथ 10 सांसद (7 लोकसभा सांसद और 3 राज्यसभा सांसद), 13 विधानसभा सदस्य वोट डालेंगे।

Advertisment

बीजेपी सांसद तिवारी का बयान

इसे लेकर : बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि, आम आदमी पार्टी को डर किस बात का है? क्या नैतिक रूप से आम आदमी पार्टी हार चुकी है? क्या उनको समझ आ गया है कि उनके पार्षद उनका साथ नहीं देंगे? मेयर चुनने के पहले ही इस तरह का हंगामा, ये निश्चित रूप से दिखाता है कि आम आदमी पार्टी नैतिक रूप से हार चुकी है।

Delhi mcd election delhi mcd election 2022 mcd election mcd election 2022 delhi mcd elections delhi mcd elections 2022 mcd election delhi mcd election in delhi delhi mcd election news mcd election in delhi 2022 delhi mcd election 2022 result Delhi Mayor Delhi Mayor Election delhi mcd election result 2022 bjp in delhi mcd election mcd mayor election delhi election results delhi mayor elections delhi mcd mayor election mayor of delhi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें