/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/uyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyytttttttttttttt.jpg)
DELHI MCD ELECTIONS 2022: दिल्ली एमसीडी चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे प्रमुख पार्टियां चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर रही है। इसी बीच दिल्ली बीजेपी ने दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर 20 सदस्यीय समिति का गठन कर दिया है। इस लिस्ट में दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी, क्रिकेटर गौतम गंभीर शामिल है। बता दें कि समिति की अध्यक्षता पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता करेंगे।
https://twitter.com/adeshguptabjp/status/1590383793080512515?s=20&t=ZGMMDfv8sDyqSLZ2DrIegA
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि दिल्ली के सभी सात भाजपा सांसदों और अन्य वरिष्ठ नेताओं के समिति में शामिल किया गया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा की मंजूरी के बाद इस समिति का गठन किया गया है। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों पर चर्चा करने के लिए समिति बृहस्पतिवार को पहली बैठक करेगी।
आपको बताते चलें कि एकीकृत होने के बाद दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों पर चुनाव होगा।इससे पहले दिल्ली नगर निगम तीन भागों में विभाजित था और कुल 272 वार्ड थे। बता दें कि चुनाव 4 दिसंबर को कराए जाएंगे और नतीजे 7 दिसंबर को सामने आएंगे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें