Delhi MCD Election: बुधवार को Delhi MCD Election के नतीजे आ गए। जहां आप ने रिकॉर्ड सीटों पर कब्जा कर लिया है। वहीं नजीतों के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को आरोप लगाया कि आप पार्षदों को भाजपा फोन आने लगे हैं, जिसमें अवैध शिकार का आरोप लगाया गया है। सिसोदिया ने ट्वीट किया, “हमारा कोई भी पार्षद बिकाऊ नहीं है। हमने सभी पार्षदों से कहा है कि अगर उनके पास फोन आता है या मिलने आते हैं तो उन्हें रिकॉर्ड कर लें।”
बीजेपी का खेल शुरू हो गया। हमारे नवनिर्वाचित पार्षदों के पास फ़ोन आने शुरू हो गये।
हमारा कोई पार्षद बिकेगा नहीं। हमने सभी पार्षदों से कह दिया है कि इनका फ़ोन आये या ये मिलने आयें तो इनकी रिकॉर्डिंग कर लें।
— Manish Sisodia (@msisodia) December 7, 2022
दिल्ली नगर निगम (MCD) में AAP की जीत के मद्देनजर बेहद अहम माना जा रहा है। ऐसे में देखना होगा कि बीजेपी की तरफ से क्या बयान आता है। बता दें कि जहां बीजेपी के 15 साल के अटूट किले को अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने ध्वस्त कर डाला है। आप ने 250 सीटों वाली Delhi MCD में 134 सीटों पर जीत हासिल कर बहुमत हासिल कर लिया है। दिल्ली में नगर निकाय में सरकार बनाने के लिए 126 सीटों की जरूरत होती है। बीजेपी के खाते में सिर्फ 104 सीटें ही आई। कांग्रेस को 9 वार्डों पर जीत मिली जबकि तीन वार्डों पर निर्दलीय जीते। बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में 250 वार्डों के लिए 4 दिसंबर को मतदान हुआ था जिसमें लगभग 50 प्रतिशत मतदान हुआ था और कुल 1,349 उम्मीदवार मैदान में थे।