Advertisment

Delhi MCD Election 2022: कही व्हीलचेयर पर बैठकर कहीं बैसाखियों के सहारे पहुंचे दिव्यांग मतदाता , दिखा जोश

author-image
Bansal News
Delhi MCD Election 2022:  कही व्हीलचेयर पर बैठकर कहीं बैसाखियों के सहारे पहुंचे दिव्यांग मतदाता , दिखा जोश

नई दिल्ली। Delhi MCD Election 2022:  दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में रविवार को कुछ दिव्यांग मतदाता व्हीलचेयर पर बैठकर, तो कुछ अन्य बैसाखियों के सहारे मतदान करने पहुंचे और उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

Advertisment

सभी मतदाताओं से की अपील

परिवार के सदस्यों की मदद से व्हीलचेयर के जरिये मतदान करने आए प्रवीण (56) ने कहा, “हर वोट मायने रखता है।”उन्होंने कहा, “सभी को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए। जब ​​मैंने अपना वोट डाला, तो मेरे जेहन में साफ-सफाई मुख्य मुद्दा था।”हरिओम (70) नाम के एक मतदाता बैसाखी के सहारे मतदान केंद्र पहुंचे।उन्होंने कहा, “हमारे क्षेत्र में कई मुद्दे हैं और मुझे नहीं पता कि उन्हें हल किया जाएगा, या नहीं। लेकिन मुझे पता है कि मेरा वोट मायने रखता है।” एमसीडी के 250 वार्ड के लिए हो रहे चुनाव में 1.45 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के पात्र हैं।

हर वोट मायने रखता है

रामू यादव (55) नाम के दृष्टिहीन मतदाता ने कहा कि उन्हें अपने वोट की ताकत पता है। करीब 15 साल से पक्षाघात से पीड़ित कमल किशोर भी रविवार सुबह मतदान केंद्र पहुंचे।उन्होंने कहा, “यह हमें संविधान द्वारा दिया गया अधिकार है और हमें इसका इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि प्रत्येक वोट मायने रखता है।

election 2022 Delhi mcd election delhi mcd election 2022 mcd election mcd election 2022 delhi mcd election 2022 date delhi mcd election 2022 exit poll delhi mcd election 2022 survey delhi mcd elections delhi mcd elections 2022 delhi mcd opinion poll 2022 mcd delhi election survey mcd election 2022 opinion poll mcd election date 2022 mcd election delhi mcd election in delhi MCD Elections MCD Elections 2022 delhi mcd election news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें