/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-1-7.jpg)
नई दिल्ली। Delhi MCD Election 2022 Nomination: आगामी दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया सोमवार को शुरू हो गयी। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिए मतदान चार दिसंबर को होगा और मतगणना सात दिसंबर को होगी। राज्य निर्वाचन आयुक्त विजय देव ने शुक्रवार को यह घोषणा की थी।
जानें सम्मेलन में क्या कही बात
देव ने संवाददाता सम्मेलन में कहा था, ‘‘नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया सात नवंबर से शुरू होगी और इसके लिए अंतिम तारीख 14 नवंबर है।’’ नामांकन की छंटनी 16 नवंबर को की जाएगी, वहीं नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 19 नवंबर है। दिल्ली में नगर निगम के नये सिरे से परिसीमन के बाद यह पहला निकाय चुनाव होगा और 250 वार्डों के लिए चुनाव की बहुप्रतीक्षित कवायद गुजरात विधानसभा चुनाव के दो चरणों (एक और पांच दिसंबर) के बीच में होगी।
तीन बजे तक दाखिल कर सकते है नामांकन
आयोग के अधिकारियों ने कहा था कि उम्मीदवार पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आप ने अपनी अपनी जीत का विश्वास जताया है। दिल्ली कांग्रेस ने कहा कि वह पिछले एक साल से एमसीडी चुनाव के लिए जमीनी तैयारी कर रही है। राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार से आदर्श आचार संहिता प्रभाव में आ गयी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें