Advertisment

Delhi Mayor Elections : शैली ओबेरॉय और मोहम्मद इकबाल ही होंगे ‘आप’ के उम्मीदवार

Delhi Mayor Elections : शैली ओबेरॉय और मोहम्मद इकबाल ही होंगे ‘आप’ के उम्मीदवार

author-image
Bansal News
Delhi Mayor Elections : शैली ओबेरॉय और मोहम्मद इकबाल ही होंगे ‘आप’ के उम्मीदवार

नयी दिल्ली, Delhi Mayor Elections आम आदमी पार्टी (आप) 26 अप्रैल को होने वाले दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) महापौर चुनाव में शैली ओबेरॉय और आले मोहम्मद इकबाल को फिर से क्रमश: महापौर तथा उप महापौर पद का उम्मीदवार बनाएगी।

Advertisment

Famous Mahant Kanak Bihari Das Passed Away: नहीं रहे यज्ञ सम्राट महंत कनक बिहारी दास !

पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने सोमवार को यह जानकारी दी। वर्तमान में शैली ओबेरॉय महापौर और मोहम्मद इकबाल उप महापौर हैं। सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाषा) ने पहले भी महापौर चुनाव में खलल डालने की कोशिश की थी, लेकिन फिर भी ‘आप’ की जीत हुई।

India Coronavirus Update: 24 घंटे में मिले संक्रमण के 9,111 नए मामले !

उन्होंने कहा, ‘‘ हम महापौर और उप महापौर पद के लिए क्रमश: शैली ओबेरॉय और आले मोहम्मद इकबाल को ही उम्मीदवार बनाएंगे। इससे पहले हुए महापौर चुनाव में भाजपा की बाधा डालने की कोशिशों के बावजूद ‘आप’ विजयी हुई थी।

Advertisment

हमारे उम्मीदवार इस बार भी चुनाव जीतेंगे।’’ दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में हर वित्तीय वर्ष के अंत के बाद नए सिरे से महापौर का चुनाव होता है। एमसीडी में पहले वर्ष के लिए महापौर का पद महिला के लिए आरक्षित रहता है, दूसरे वर्ष में पद किसी वर्ग के लिए आरक्षित नहीं होता।

केंद्रीय मंत्री का दावा 2024 लोकसभा चुनाव में 350 से ज्यादा सीट जीतेगी बीजेपी

तीसरे वर्ष आरक्षित वर्ग का व्यक्ति ही चुनाव लड़ सकता है और अन्य दो वर्ष किसी भी वर्ग का व्यक्ति चुनाव लड़ सकता है। तीन निगमों को एमसीडी में एकीकृत करने के बाद एक नए परिसीमन की कवायद की गई थी, जिसमें 2012 के मुकाबले वार्डों की कुल संख्या 272 से घटाकर 250 कर दी गई थी।

Advertisment

दिल्ली में पिछले चार दिसंबर को नगर निकाय चुनाव हुए थे, जिसमें आम आदमी पार्टी (आप) ने जीत दर्ज की थी।

ये भी पढ़ें..

>>तृणमूल विधायक जीवन कृष्ण साहा को सीबीआई ने हिरासत में लिया

>>Jagdish Shettar Join Congress: कर्नाटक चुनाव से पहले भाजपा को झटका !

delhi mayor elections Delhi Mayor Elections Candidates
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें