Advertisment

Delhi Mayor Big Breaking: AAP ने शैली ओबेरॉय को बनाया मेयर ! की अब तक की बड़ी घोषणा

author-image
Bansal News
Delhi Mayor Big Breaking: AAP ने शैली ओबेरॉय को बनाया मेयर ! की अब तक की बड़ी घोषणा

Delhi Mayor Big Breaking: दिल्ली नगर निगम के मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी ने नाम के ऐलान कर दिया है. आप ने शैली ओबेरॉय का नाम तय किया है. वहीं डिप्टी मेयर के उम्मीदवार आले मोहम्मद होंगे. इसके अलावा स्टैंडिंग कमेटी के मेंबर आमिल मलिक, रविंद्र कौर, मोहिनी जिनवाल और सारिका चौधरी होंगे।

Advertisment

3 महीने के लिए डिप्टी मेयर का चुनाव

आपको बताते चलें कि, यहां पर 3 महीने के लिए मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव हुआ है जहां पर आम आदमी पार्टी की ओर से मेयर पद को लेकर पार्टी की पीएसी की बैठक हुई. इस बैठक में मेयर पद के नाम पर मुहर लगा. आपको बता दें कि दिल्ली नगर निगम के मेयर के लिए 6 जनवरी 2023 को मतदान होगा. इसके लिए नामांकन दाखिल करने का आखिरी तारीख 27 दिसंबर 2022 है।

6 जनवरी को होगी पहली बैठक

आपको बताते चले कि, दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने 6 जनवरी 2023 को नगर निगम की पहली बैठक बुलाने के प्रस्ताव को हाल में मंजूरी दी है. इसके बाद दिल्ली नगर निगम ने कहा था कि एमसीडी के महापौर, उप महापौर और सदन की स्थायी समिति के छह सदस्यों के पदों के लिए चुनाव 6 जनवरी को दिल्ली नगर निगम की पहली बैठक के 11 बजे होगी। जहां पर इसके लिए महापौर चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

Delhi News Aam Aadmi Party दिल्‍ली न्‍यूज आम आदमी पार्टी दिल्ली समाचार Delhi Municipal Corporation mcd mcd mayor एमसीडी मेयर " Municipal Corporation of Delhi" mcd mayor aap candidate mcd mayor election mcd mayor of delhi एमसीडी एमसीडी मेयर आप उम्मीदवार एमसीडी मेयर चुनाव दिल्ली एमसीडी मेयर दिल्ली नगर निगम
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें