दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक और बढ़ते मामलों को देख डिजास्टर मैनेजमेंट(DDMA) ने उप-राज्यपाल की अध्यक्षता में आज बैठक की। बैठक के दौरान फैसला लिया गया कि पब्लिक प्लेस पर फेस मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है अगर बिना मास्क के पकड़े जाने पर 500 रु का जुर्माना भरना होगा।
दिल्ली में कोरोना के मामलें कितनें
जहां देश-दुनिया के साथ-2 अब भारत में भी कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली में 632 नए मामले सामने आए। हालांकि, पॉजिटिविटी रेट में कमी आई है। पॉजिटिविटी रेट 7.72% से घटकर 4.42% हो गई है। अच्छी बात ये रही कि बीते 24 घंटे में कोरोना से दिल्ली में कोई मौत नहीं हुई। नए केस आने के बाद दिल्ली में एक्टिव केस 1900 से ज्यादा हो गई।
महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे का बयान
कोरोना के बढ़ते मामलों को देख महाराष्ट्र के स्वास्थय मंत्री का आया बयान कहां हमारे विभाग से मिली जानकारी के मुताबीक मामलों में मामूली बढ़ोतरी हुई , कहां अभी इसे गंमभीरता से लेने की जरुरत नही है। और हम लगातार लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित कर रहें है।
कोरोना को लेकर अभी घबराने की कोई बात नहीं है। हमारे विभाग का भी यही कहना है कि मामलों में मामूली बढ़ोतरी हुई है और इसे गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है। हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं: राजेश टोपे, महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्री pic.twitter.com/chMxf2IwRa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 20, 2022
बीते 24 घंटे में कितने मिले मामलें
आपकों बता दें कि बीते कुछ दिनों में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए। बीते 24 घंटे में मुंबई में कोविड के 85 नए मामले आए। टोटल मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में कुल 137 नए मामलें आए, और हुई तीन की मौत। अब तक प्रदेश में कुल केस 660 हो गई ।