Delhi Deputy CM Manish Sisodia: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी दिल्ली से सामने आ रही है जहां पर आज मंगलवार को सीबीआई की चार सदस्यीय टीम ने गाजियाबाद के वसुंधरा स्थित पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की शाखा में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (DeputyCM Manish Sisodia) बैंक लॉकर की करीबन 2 घंटे तलाशी ली है जिस दौरान खबर है कि, उनके खाते से कुछ नहीं मिला है।
मनीष सिसोदिया का बयान
आपको बताते चलें कि, सीबीआई की तलाशी को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपना बयान जारी किया है जिसमें कहा कि, सीबीआई (CBI) की टीम ने आज मेरे बैंक लॉकर की जांच की जिसमें कुछ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि जांच मेरा परिवार और मैं पाक-साफ निकला। मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री ने मेरे घर पर छापा पड़वाया, मेरे लॉकर की जांच करवाई जिसमें कुछ नहीं मिला। वहीं बताया कि, ऐसा कुछ नहीं मिला जिससे कानून का बड़ा उल्लंघन होता हो।
जैसे मेरे घर से कुछ नहीं मिला वैसे ही मेरे (बैंक) लॉकर से कुछ नहीं मिला। मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री ने मेरे घर पर छापा पड़वाया, मेरे लॉकर की जांच करवाई जिसमें से कुछ नहीं मिला। यह सबूत है कि PM की जांच में मेरा परिवार और मैं पाक साफ निकला: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया pic.twitter.com/OthrxM9mQ0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 30, 2022
सीबीआई ने की कार्रवाई
आपको बताते चलें कि, इस घोटाले के मामले में CBI ने जो FIR दर्ज की है उसमें सिसोदिया को आरोपी नंबर 1 बनाया गया है। इस FIR में सिसोदिया समेत कुल 15 लोगों के नाम हैं। बता दें कि सिसोदिया के आवास और अन्य ठिकानों पर सीबीआई के छापे के बाद आम आदमी पार्टी और केंद्र सरकार के बीच तनाव बढ़ गया है। आपको बताते चलें कि, दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार की आबकारी नीति 2021-22 में नियमों के उल्लंघन तथा प्रक्रियागत खामियों को लेकर इसकी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराए जाने की सिफारिश की थी।