/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-1-5-1.jpg)
Delhi LockDown Open: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर के बाद वायु की गुणवत्ता में कमी लाने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों को सरकार ने हटा लिया है। जिसमें स्कूलों समेत सरकारी कार्यालयों पर नियम लागू किए गए थे।
मंत्री गोपाल राय ने दी जानकारी
इस बड़े फैसले को लेकर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया है कि, दिल्ली के प्रदूषण को कम करने के लिए लगाए प्रतिबंध में ट्रकों के प्रवेश पर लगी रोक हटाई गई है. साथ ही वर्क फ्रॉम होम के दिशा-निर्देशों में संशोधन करते हुए अब पूरी क्षमता से ऑफिस चलेंगे. हाईवे, सड़क, फ्लाईओवर, ओवरब्रिज, पाइपलाइन, बिजली पारेषण से संबंधित निर्माण कार्य पर लगी रोक को हटाई दी गई है।
इन पर जारी रहेगी रोक
इसके अलावा मंत्री राय ने कहा कि, निजी तोड़फोड़ और निर्माण कार्य पर रोक लगी रहेगी. साथ ही गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में प्राथमिक विद्यालय बंद कर दिए गए थे और खुली में गतिविधियों को रोक दिया गया था, लेकिन अब 9 नवंबर से प्राथमिक स्कूल खुलेंगे और खुली गतिविधियों पर भी लगी रोक हटाई जा रही है
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें