Advertisment

Delhi Liquor Scam: सुबह-सुबह 35 जगहों पर ED का बड़ा छापा ! दिल्ली और पंजाब के ठिकाने खंगाले

author-image
Bansal News
Delhi Liquor Scam: सुबह-सुबह 35 जगहों पर ED का बड़ा छापा ! दिल्ली और पंजाब के ठिकाने खंगाले

दिल्ली। Delhi Liquor Scam इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर कथित शराब नीति घोटाले से जुड़े धन संशोधन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की बड़ी कार्रवाई हुई है जिसमें टीम ने 35 जगहों पर तलाशी अभियान चलाते हुए दिल्ली और पंजाब के ठिकानों पर बड़ा छापा मारा है।

Advertisment

आप पार्टी पर है आरोप

आपको बताते चलें कि, दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में छापेमारी की कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि, आबकारी नीति के तहत घोटाले को अंजाम दिया है. मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है. सिसोदिया के खिलाफी सीबीआई और ईडी दोनों ने मामला दर्ज किया है।

पहले 40 ठिकानों पर छापेमारी

आपको बताते चलें कि, पहले भी ई़डी की बड़ी कार्रवाई हो गई है जहां पर ईडी ने पिछले 16 सितंबर को 6 राज्यों के 40 ठिकानों पर छापेमारी की थी. इससे पहले 6 सितंबर को भी कई राज्यों के ठिकानों पर ईडी ने छापे मारे थे। इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी और आम आदमी पार्टी के कम्युनिकेशन रणनीतिकार विजय नायर को 20 अक्टूबर तक के लिए जेल भेजा है जिस पर कार्रवाई जारी है।

delhi Delhi News delhi excise policy delhi liquor news delhi liquor delhi liquor policy liquor in delhi delhi liquor policy news delhi liquor policy scam delhi liquor scam delhi liquor scam names delhi liquor scam raids delhi liquor scam updates kavitha delhi liquor scam kavitha in delhi liquor scam liquor policy delhi liquor scam mlc kavitha clarity on delhi liquor scam mlc kavitha delhi liquor scam delhi liquor policy case delhi liquor rates
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें