/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Ed-2.jpg)
दिल्ली। Delhi Liquor Scam इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर कथित शराब नीति घोटाले से जुड़े धन संशोधन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की बड़ी कार्रवाई हुई है जिसमें टीम ने 35 जगहों पर तलाशी अभियान चलाते हुए दिल्ली और पंजाब के ठिकानों पर बड़ा छापा मारा है।
आप पार्टी पर है आरोप
आपको बताते चलें कि, दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में छापेमारी की कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि, आबकारी नीति के तहत घोटाले को अंजाम दिया है. मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है. सिसोदिया के खिलाफी सीबीआई और ईडी दोनों ने मामला दर्ज किया है।
पहले 40 ठिकानों पर छापेमारी
आपको बताते चलें कि, पहले भी ई़डी की बड़ी कार्रवाई हो गई है जहां पर ईडी ने पिछले 16 सितंबर को 6 राज्यों के 40 ठिकानों पर छापेमारी की थी. इससे पहले 6 सितंबर को भी कई राज्यों के ठिकानों पर ईडी ने छापे मारे थे। इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी और आम आदमी पार्टी के कम्युनिकेशन रणनीतिकार विजय नायर को 20 अक्टूबर तक के लिए जेल भेजा है जिस पर कार्रवाई जारी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें