Advertisment

Delhi Liquor Scam: जनता के टैक्स के पैसों को किया बर्बाद, ‘‘स्टिंग ऑपरेशन’’ वीडियों में हुआ ये उजागर, जानें क्या है खबर

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के खिलाफ हमले तेज करते हुए सोमवार को एक ‘‘स्टिंग ऑपरेशन’’ का वीडियो जारी किया।

author-image
Bansal News
Delhi Liquor Scam: जनता के टैक्स के पैसों को किया बर्बाद, ‘‘स्टिंग ऑपरेशन’’ वीडियों में हुआ ये उजागर, जानें क्या है खबर

नई दिल्ली।  Delhi Liquor Scam: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के खिलाफ हमले तेज करते हुए सोमवार को एक ‘‘स्टिंग ऑपरेशन’’ का वीडियो जारी किया, जिसमें कथित शराब घोटाले के एक आरोपी के पिता दावा करते दिख रहे हैं कि उन्होंने दिल्ली में शराब का लाइसेंस हासिल करने के लिए ‘‘कमीशन’’ दिया था।

Advertisment

भाजपा प्रवक्ता पात्रा का बयान

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘नई शराब नीति से जो लूट मची हुई थी, उसका आज खुलासा हुआ है। पहली बात ये है कि 80 प्रतिशत का जो लाभ है, वो दिल्ली की जनता की जेब से निकाल कर मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल ने कमीशन के माध्यम से अपनी जेब में डाला।’’उन्होंने कहा, ‘‘दूसरी बात ये है कि उन्होंने अपना कमीशन रख लिया और उसके बाद दिल्ली की जनता के साथ जो करना है करो, ये छूट ठेकेदारों को, अपने मित्रों को केजरीवाल और सिसोदिया ने दिया।’’पात्रा, दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता और लोकसभा सदस्य मनोज तिवारी ने कथित शराब घोटाले के 13वें आरोपी सनी मारवाह के पिता कुलविंदर मारवाह के ‘‘स्टिंग ऑपरेशन’’ का वीडियो जारी किया।

[video width="320" height="564" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/09/WoPVMktu0bOXvYwu.mp4"][/video]

अध्यक्ष का बयान

गुप्ता ने कहा, ‘‘केजरीवाल ने नयी शराब नीति लाकर जनता के टैक्स के पैसों को बर्बाद किया है। घोटाला हुआ है, यह स्पष्ट हो चुका है, क्योंकि मारवाह ने सारी चीजें इस वीडियो में कबूल की है।’’ पात्रा ने कहा, ‘‘हमने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया से नयी आबकारी नीति को लेकर पांच सवाल पूछे थे। हालांकि, अभी तक उन सवालों के जवाब नहीं आए हैं। स्टिंग ऑपरेशन के जरिए हम उनकी पोलने खोलने आए हैं।’’ गुप्ता ने दावा किया कि इस ‘‘स्टिंग ऑपरेशन’’ से यह भी स्पष्ट हो गया है कि राजधानी दिल्ली में शराब की बिक्री में इजाफा तो हुआ, लेकिन इससे मिलने वाले राजस्व का भारी नुकसान हुआ।

Advertisment
Delhi News delhi excise policy delhi liquor policy liquor in delhi Delhi liquor row delhi liquor policy scam delhi liquor scam delhi liquor scam live delhi liquor scam names delhi liquor scam raids delhi liquor scam updates kavitha delhi liquor scam kavitha in delhi liquor scam kavitha liquor scam liquor policy delhi liquor scam mlc kavitha clarity on delhi liquor policy scam mlc kavitha clarity on delhi liquor scam mlc kavitha delhi liquor scam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें